सीएम की भेंट लेकर वीरांगना मगनी देवी के घर पहुंची कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीकानेर की वीरांगना मगनी देवी को सम्मान स्वरूप 2100 रुपए, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और शुभकामना संदेश भिजवाया।
कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को शहीद लांस नायक परसाराम जाट के तिलक नगर स्थित आवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी मगनी देवी को यह सामग्री भेंट की। मगनी देवी ने इस पहल पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिले की वीरांगना माताओं और बहिनों को विभिन्न अधिकारियों ने सम्मान पत्र सहित अन्य सामग्री सौंपी।
इस दौरान कलेक्टर ने मगनी देवी की कुशलक्षेम पूछी और कहा कि प्रदेश को परसाराम की शहादत पर गर्व है। इस दौरान मगनीदेवी के पुत्र रूपाराम मौजूद थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि शहीद लांस नायक परसाराम जाट का जन्म 1 जनवरी 1962 को हुआ। वे कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान 10 अगस्त 1985 को शहीद हुए। उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से प्रदान किया गया।
Share this content: