×

कलेक्टर ने बटन दबा कर किया ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का शुभारंभ

The collector inaugurated the oxygen generation plant by pressing the button

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  कलेक्टर ने बटन दबा कर किया ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का शुभारंभ, कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के मद्देनजर कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया।

यह प्लांट 4 दिन पहले ही बीकानेर पहुंचा  था। मेहता ने  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इस पहले आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बटन दबाकर आक्सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की। इस जेनरेशन प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी।

कालेज प्राचार्य  ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर क्षमता तक  ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इसे डीएमएफटी फंड के जरिए लिया गया है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने  सभी व्यवस्थाएं भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि खर्च होने  वाली आक्सीजन के संबंध में रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जा रहा है।

एमसीएच विंग  वार रूम, हेल्प डेस्क का लिया जायजा

जिला कलेक्टर मेहता ने देर रात कोरोना डेडीकेटेड एमसीएच विंग का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्देश दिए । एमसीएच विंग में स्थापित किए गए वार रूम और हेल्प डेस्क की जानकारी ली और राउंड द क्लोक तैनात अधिकारियों की ड्यूटी की भी जांच की।

इस अवसर पर मेहता ने कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी आने की स्थिति में तुरंत वार रूम संपर्क करें ,यदि वार रूम या हेल्पडेस्क में किसी भी स्तर पर कोताही दिखाई देती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिला कलेक्टर ने कहा कि साफ सफाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो , नियमित रूप से निरीक्षण कर अधिकारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें।

मेहता ने डे केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज  डॉ मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. जितेंद्र आचार्य सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर पहुंचा 10 केएल ऑक्सीजन का एक और टैंकर

बीकानेर(समाचार सेवा)। जिला प्रशासन के आकलन और मांग के आधार पर राज्य सरकार द्वारा भेजा गया 10 केएल क्षमता का एक और ऑक्सीजन टैंकर शनिवार सुबह प्राप्त हुआ। इससे लगभग एक हजार सिलेंडर की रीफिलिंग हो सकेगी।

ऑक्सीजन व्यवस्था मोनिटरिंग प्रभारी तथा आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंह राजावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा ऑक्सीजन की मांग, उपलब्धता और सप्लाई पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आकलन करते हुए आपूर्ति के लिए राज्य सरकार से नियमित समन्वय रखा जा रहा है।

इसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार द्वारा 20 अप्रैल से अब तक 12.5-12.5 केएल के दो तथा शनिवार को ही 10 केएल का एक और टैंकर भेजा गया है। शुक्रवार को ऑक्सीजन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए गठित टीम और पीबीएम सहित अन्य अस्पतालों की पंद्रह सौ सिलेंडर की मांग की तुलना में पन्द्रह सौ सिलेंडर दिए गए।

इनमें बारह सौ सिलेंडर पीबीएम को तथा शेष जिले की अन्य अस्पतालों को दिए गए।

कोरोना महामारी पर बीकानेर शहर और देहात भाजपा की वर्चुअल बैठक

बीकानेर(समाचार सेवा)। कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थितियों, सेवा कार्यों और आगामी कार्य योजना पर आधारित भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर और देहात जिला प्रभारी, जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।आयोजित की गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!