×

शिक्षक व विद्यार्थी है एमजीएसयू की मुख्‍य पूंजी- कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित

Teachers and students are the main capital of MGSU- Vice Chancellor Prof. Manoj Dixit

शिक्षक दिवस पर विवि में कार्यरत व सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्‍मान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्‍म दिवस व शिक्षक दिवस पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

विवि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों  प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. गौतम मेघवंशी, डॉ. धर्मेश हरवानी, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. लीला कौर, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. प्रगति सोबती, डॉ. संतोष कंवर शेखावत, डॉ. ज्योति लखाणी, फौजा सिंह, अमरेश कुमार सिंह, मानकेशव सैनी, डॉ. यशवंत गहलोत एवं उमेश शर्मा का सम्‍मान किया।

समारोह में कुलपति ने सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालयों से सत्र 2023-24 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. महावीर सिंह, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. सुचित्रा कश्यप, डॉ. विजय ऐरी, डॉ. रेणु बोहरा, डॉ.  विनोद कुमार जांगिड़, डॉ. विनोद कुमार स्वामी, डॉ.  रेणु अग्रवाल, नेमीचंद शर्मा, डॉ. रोजी रानी श्रीवास्तव का भी सम्‍मान किया। समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थी एवं शिक्षक ही मुख्य पुंजी है जिनके प्रयासों से विश्वविद्यालय का विकास संभव है।

शिक्षक दिवस का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं

उन्‍होंने कहा कि शिक्षक दिवस का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुलपति ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक स्वायतता और स्वतंत्र रूप से शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य कर सकते है। सेवारत रहते हुए तो उन्हें निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही चलना होता है।

कार्यक्रम में छात्रा ईशा शर्मा एवं छात्र गौरव भादाणी ने शिक्षक दिवस पर विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने किया। समारोह में सहायक निदेशक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.  अभिलाषा आल्हा, अधिष्ठाता सामजिक विज्ञान इन्द्रा गोस्वामी, अधिष्ठाता कला डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं वित्त नियंत्रक अरविन्द बिश्नोई ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!