पत्रकारों को सीखाया क्‍या है पेड न्‍यूज, कैसे और कौनसे विज्ञापन छप सकेंगे

Taught the journalists what is paid news, how and which advertisements can be printed
Taught the journalists what is paid news, how and which advertisements can be printed

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  पत्रकारों को सीखाया क्‍या है पेड न्‍यूज, कैसा विज्ञापन छपेगा, विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता और मीडिया मॉनिटरिंग एंड सर्टिफिकेशन समिति के नियमों, प्रावधानों की जानकारी देने के लिए जिले के विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल सहित विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ तथा एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रभारी यक्ष चौधरी ने कहा कि  आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाने में मीडिया द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचनाएं महत्वपूर्ण है।

मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर ने एमसीएमसी (मीडिया मॉनिटरिंग एंड सर्टिफिकेशन समिति) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर एस.एल. राठी ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

मीडिया प्रकोष्ठ सहप्रभारी व जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन प्रकिया इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट डिजिटल प्रेस प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।