×

सीसां भैरव मेला भरा, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे हजारों पदयात्री

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर से 45 किमी दूर कोलायत तहसील के सीसां गांव में पारीक समाज के प्रतिष्ठित श्री सीसां भैरव नाथ का भैरव मंदिर के प्रांगण में सोमवार 16 सितम्बर को मेला भरा।

मंदिर में नव दम्पतियों व नवजात शिशुओं के जात-झडूले उतारे गए। भैरूनाथ का विशेष श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। सोमवार को भरे गए इस मेले में बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अपने-अपने वाहनों एवं ऊंट गाड़ों से भैरव भक्त मंदिर स्‍थल पहुंचे।

इस तीन दिवसीय मेले का आगाज रविवार को पदयात्रियों की रवानगी से हुआ था। मंदिर श्री सीसा भैरव सेवा समिति के सचिव रमेश पांडिया ने बताया कि सीसा गांव स्थित रविवार को बीकानेर शहर के पारीक चौक, जस्सूसर गेट, पाबूबारी, गोगागेट, व शहर के अन्य अलग-अलग हिस्सों से तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना होकर श्री सीसां गांव पहुंचे।

पैदल यात्रियों के लिये रास्ते में करमीसर, बच्छासर, कोलासर व अक्कासर में चाय, दूध, कॉफी, नाश्ता, दवाई यादि की नि:शुल्क व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की गई।  भक्‍तों के लिये बीकानेर के पारीक चौक व जस्सूसर गेट क्षेत्र से बसों की व्यवस्था की गई थी। बसों के माध्यम से भी भारी संख्या में भैरों भक्त सीसा भैरव मंदिर पहुंचे।

समिति सचिव रमेश पाण्डिया ने मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन से पुख्ता व्यवस्था करवाने आग्रह किया था।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!