×

सेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी नहीं रहे

Seruna Thanadikari Gulab Nabi is no more

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीडूंगरगढ तहसील के सेरुणा थाने के थानाधिकारी गुलाम नबी की सोमवार सुबह दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। सोमवार सुबह मोर्निंग वॉक को निकले थानाधिकारी गुलाम नबी को दिल का दौरा पडा था और वे सडक पर ही अचेत हो कर गिर गए। बाद में उनकी बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सेरुणा निवासी रणवीर सिंह राठौड ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे उनके पास किसी का फोन आया था कि सेरुणा-नारसिसर सडक मार्ग पर एक व्‍यक्ति उलटा गिरा हुआ है। इस पर उन्‍होंने इस बात की सूचना पुलिस को देने के लिये थानाधिकारी गुलाब नबी को ही फोन किया।

रणवीर सिंह के अनुसार थानाधिकारी गुलाम नबी ने फोन नहीं उठाया तब दूसरे पुलिसकर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सेरुणा थानाधिकारी गुलान नबी ही मौके पर अचेत पडे हुए थे। नबी के साथी तुरंत उनको इलाज के लिये बीकानेर लेकर रवाना हो गए।

बीकानेर पहुंचने पर चिकित्‍सकों ने थानाधिकारी गुलामनबी की जांच की और उन्‍हें मरा हुआ घोषित कर दिया। थानाधिकारी की मौत का समाचार सुनकर सभी सकते में आ गए। पुलिस महकमे में शोक संदेश का सिलसिला शुरू हो गया।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने सेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे ईमानदार व कठिन परिश्रम करने वाले थानाधिकारी थे।

Seruna Thanadikari Gulab Nabi is no more

Bikaner, (samacharseva.in). Police officer Ghulam Nabi of Seruna police station of Sridungargarh tehsil died of a heart attack on Monday morning. Police officer Ghulam Nabi, who left the Morning Walk on Monday morning, suffered a heart attack and fell unconscious on the road itself.

Ranveer Singh Rathore, a resident of Seruna, told the media that at 7 am on Monday morning, he received a call from someone that there was an inversion on the Seruna-Narcissar road. On this, he called the police officer Gulab Nabi to inform the police about this.

According to Ranveer Singh, the police officer Ghulam Nabi did not pick up the phone and then informed other policemen about the incident. He told that when the police reached the spot, it was found that Seruna Thanadikari Gulan Nabi was unconscious on the spot. Nabi’s companions immediately rushed him to Bikaner for treatment.

On reaching Bikaner, the medical officer examined the police officer Ghulamnabi and declared him dead. Hearing the news of Thanadikari’s

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!