बीकानेर में नवाचार करने वाले सरपंच-ग्रामसेवक सम्मानित

Sarpanch-Gramsevak honored for innovating in Bikaner
Sarpanch-Gramsevak honored for innovating in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में नवाचार करने वाले सरपंचग्रामसेवक सम्मानित, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचार करने वाले सात सरपंचों तथा ग्रामसेवकों को शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में सम्‍मानित किया गया।

समारोह में कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल तथा जिला परिषद की सीईओ नित्‍या के. ने शील्ड देकर सम्मानित किया सम्‍मानित होने वाले सरपंच व ग्रामसेवकों में ग्राम पंचायत दियातरा सरपंच किशनसिंह भाटी, ग्रामसेवक भंवरराम विश्नोई, 14 बीडी सरपंच राजाराम तथा 17 केवाईडी ग्रामसेवक मैनपाल, डंडी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहम्मद अली और दो एडीएम के ग्रामसेवक सुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उदाणा ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती देवी मेघवाल, ग्रामसेवक रामनिवास सारण, अणखीसर ग्राम पंचायत की सरपंच रामीदेवी, ग्रामसेवक धीरेंद्र श्रीवास्तव, लखासर ग्रामपंचायत की सरपंच चंदादेवी, रीडी के ग्रामसेवक हितेश कुमार, उदयरामसर ग्राम पंचायत की सरपंच संतोष यादव, कोलासर की ग्रामसेवक शकुंतला यादव को सराहनीय कार्य करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

दोनों अधिकारियों ने उदयरामसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन के तहत वाचनालय निर्माण के लिए सरपंच संतोष यादव की सराहना की।