जुबली नागरी भंडार में सरोज भाटी की तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जुबली नागरी भंडार में सरोज भाटी की तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन, जुबली नागरी भंडार में शनिवार को वरिष्ठ लेखिका सरोज भाटी की तीन पुस्तकों दोहा संग्रह शब्द सार सहस्र धार कविता संग्रह अनुभूति तथा कहानी संग्रह मुकुंदमणि का विमोचन हुआ।
मुक्ति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान लेखिका सरोज भाटी का अभिनंदन भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया ने की।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रेणुका व्यास नीलम रहीं। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरोज भाटी की रचनाएं जीवन के इर्द-गिर्द की रचनाएं हैं। कार्यक्रम में मुक्ति सचिव राजेंद्र जोशी, डॉ. कृष्णा आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, डॉ अजय जोशी, डॉ. मोहम्मद फारुख चौहान, गिरिराज पारीक, एडवोकेट महेन्द्र जैन, डॉ प्रशांत बिस्सा, संजय पुरोहित,
चन्द्रशेखर जोशी, कमल रंगा, डॉ बसंती हर्ष,नदीम अहमद नदीम, शरद केवलिया, मईनुदीन कोहरी, विष्णु शर्मा, डॉ गौरीशंकर प्रजापत, सरदार अली पडिहार, पी आर भाटी, एन डी रंगा, प्रमिला गंगल, इन्द्रा व्यास, जुगल पुरोहित, दिलीप भाटी, ऋषि अग्रवाल, हरीश बी शर्मा, अशफाक कादरी, डॉ. नासिर जैदी, नागेश्वर जोशी, बी एल नवीन,
शिवकुमार शर्मा, नेमचंद गहलोत, आत्मा राम भाटी, भगवती प्रसाद पारीक, नीतू बिस्सा, तुलसीराम आदि शामिल रहे।
Share this content: