सभी धर्मों का सम्मान आज की बड़ी जरूरत – डॉ. बी. डी. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सभी धर्मों का सम्मान आज की बड़ी जरूरत – डॉ. बी. डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए देश में सभी धर्मों का बराबर सम्मान हो यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
डॉ. कल्ला बुधवार को डागा पैलेस में शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित हो रहे तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सभी धर्मों का सम्मान करते थे। कर्म को पूजा मानते थे। आज के समय में गांधी जी की सभी बातें प्रासंगिक हैं तथा इनका अनुसरण करना आज की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह को सबसे बड़ा धर्म माना। ऐसे शिविरों से महात्मा गांधी के दर्शन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकेगाद्य।
डॉ. कल्ला ने बताया कि कि संभाग के बाद भविष्य में जिला स्तर पर भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर के दूसरे दिन पत्रकार ओम थानवी, प्रो. सतीश राय, डॉ. बी. एम. शर्मा, शांति एवं अहिसां निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अपनी बात रखी।
संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस दौरान नित्या के., दुलाराम सारण, श्रवण तंवर, प्रवीण गौड़, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, मनोज व्यास, श्याम नारायण रंगा आदि मौजूद रहे।
Share this content: