कलक्टर के सामने उजागर हुई ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की हकीकत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। कलक्टर के सामने उजागर हुई ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की हकीकत, जिले के गांवों में स्वास्थ्य केन्द्रों की बदतर हालत किसी से छुपी नहीं है। अस्पतालों में साधन नहीं होने के कारण ही ग्रामीण लोग झोला छाप डाक्टरों के चंगुल में फंसते हैं।
कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी ऐसी हकीकत से सामना करने का मौका मिल गया।
मंगलवार को कोलायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 820 आरडी स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र के निरीक्षण को पहुंचे कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रो में मिली अव्यवस्थाओं पर संबंधित लोगों की खैर-खबर ली।
उन्होंने कोलायत के स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। साथ ही क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की सक्रियता से भी चिंतित हुए।
निरीक्षण में ही कलक्टर को पता चला कि दवा वितरण केन्द्रों में चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाईयां तक मरीजों को नहीं मिलती हैं। कलक्टर ने ब्लॉक सीएमएचओ को इसकी जांच करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
कोलायत के स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम में वार्मर सही ढंग से क्रियाशील नहीं था।वहीं 820 आरडी स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र के लेबर रूम का संचालन भी नॉर्म्स के अनुरूप नहीं किया जा रहा था।
कलक्टर ने इस पर भी जांच अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा।
Share this content: