×

प्रो. दीक्षित को मिला वेटरनरी विवि के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार

Prof. Dixit got additional charge of the post of Vice Chancellor of Veterinary University

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार आचार्य मनोज दीक्षित ने रविवार को ग्रहण किया।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राज्य सरकार की सलाह पर आदेश जारी कर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को अग्रिम आदेशों अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त प्रभार के रूप में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के कार्यों का निर्वहन करने के आदेश जारी किये।

आचार्य मनोज दीक्षित ने रविवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने आचार्य दीक्षित को इस अवसर पर बधाई दी। गौरतलब है कि आचार्य दीक्षित वर्तमान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के रूप में कार्य कर रहे है।

वेटरनरी विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियन्त्रक बी.एल. सर्वा, डीन-डॉयरेक्टर, अधिकारियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारियों ने नव कुलपति को बधाई दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!