×

पॉलिथीन मुक्त बीकानेर अभियान आरंभ

Polythene free Bikaner campaign started

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  अगर आप घर से थैला लाना भूल जाते हैं। बाजार से आपको सामान खरीदना है। पॉलीथीन के नुकसान से आप भली भांती परिचित हैं, ऐसे में अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

नगर निगम बीकानेर तथा रोटरी क्लब बीकानेर आद्या के संयुक्त प्रयास से राजस्थान में पहली थैला बैंक (ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन) शनिवार को दो सार्वजनिक स्थलों और बाजार के पास स्थापित की गई है। पहली मशीन कोटगेट सब्जी मण्डी के पास, सार्दुल स्कूल के आगे और दूसरी मशीन गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के आगे लगाई गई है। जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने दस रूपये का सिक्का मशीन में डालकर थैला प्राप्त कर किया।

महापौर सुशीला कंवर ने कहा की हम अपेक्षा करते हैं कि इस पुनीत कार्य में शहर की जनता सहभागिता निभाते हुए हमारा सहयोग करेगी। उन्‍होंने कहा कि यह सबसे सार्थक कदम है सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने का क्योंकि जब तक प्लास्टिक का सब्स्टीट्यूट आसानी और उपलब्धता सुनिश्चित न हो प्लास्टिक को रोकना कठिन है, यह मशीनें बहुत ही सरल है आपको सिर्फ 10 रुपए का सिक्का डालना है और कपड़े का थैला आपको उपलब्ध होगा।

शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए तथा पॉलीथीन के उपयोग से सडक़ों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान को देखते हुए हमारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास है। रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन पूर्णतया कम्प्यूटराईज मशीन है।

इस मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे। सचिव तनु मेहता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर निशिता सुराणा, जागृति बोथरा, संध्या दम्माणी, अनुराधा  चांडक, विनीता सावनसुखा, शीला सांखला, उर्मिला बजाज सहित गणमान्यजनों में शशि मोहन मूंधड़ा, पीडीजी अनिल माहेश्वरी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ का संपूर्ण खर्च रोटरी क्लब आद्या वहन कर रही है और जो बिजली का खर्च और स्थान की उपलब्धता का कार्य है, वह नगर निगम की ओर से किया गया है।

सट्टा बाजार मोड़ पर भी स्थापित होगी मशीन

प्रियंका बैद ने बताया कि तीसरी मशीन सट्टा बाजार स्थित बीकानेर भुजिया भण्डार में सोमवार को रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं बीकानेर भुजिया भण्डार के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित की जाएगी।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने अपने दूसरे बजट में शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए थैला बैंक बनाने की घोषणा की थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!