पन्‍द्रह साल की नाबालिगा को भगा ले गया रितिक

pandrah saal kee naabaalig ko bhaga le gaya ritik
pandrah saal kee naabaalig ko bhaga le gaya ritik

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पन्‍द्रह साल की नाबालिगा को भगा ले गया रितिक, कोटगेट थाना पुलिस ने एक पन्‍द्रह वर्षीय नाबालिगा को भगाकर ले जाने के आरोप में युवक रितिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में कसाईयों की बारी की निवासी नाबालिगा की मां ने बुधवार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रितिक ने मंगलवार-बुधवार की आधीरात को एक से डेढ बजे के बीच उसकी पन्‍द्रह वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया।

थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपी रितिक के खिलाफ आईपीसीक की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व बालिका की खोज शुरू की गई है। मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।

खाजूवाला विधानसभा में सीएसआर फंड से स्वीकृत एंबुलेंस वर्चुअल रूप से समर्पित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खाजूवाला विधानसभा में सीएसआर फंड से स्वीकृत एंबुलेंस को वर्चुअल रूप से समर्पित किया। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल कोविड-19 से संघर्ष में निरंतर प्रयत्नशीलहैं।

मेघवाल द्वारा खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सेवाभारती को एक एंबुलेस अयाना रिन्युऐबल पावर प्रा.लि. के सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई है, जिसको बुधवार 19 मई को वर्चुअल समर्पित किया। यह एंबुलेस सभी आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न होगी।