×

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1671

शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट हुए 61 संक्रमित

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में शुक्रवार शाम तक 61 और कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट होने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1671 हो चुका है। कोरोना संक्रमण से जुझ रहे बीकानेर में शुक्रवार दोपहर आई पहली रिपोर्ट में 7 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये। दूसरी रिपोर्ट में 32, तीसरी रिपोर्ट में 12 तथा चौथी रिपोर्ट में 10 संक्रमित रिपोर्ट किए गए।

शुक्रवार जो नये केस सामने आये है उनमें बिकमपुर, दंतौर,पारीक चौक, विवेक नगर, बड़ी जस्सोलाई, बड़ी करबला, नोखा, रानी बाजार, पवनपुरी क्षेत्र के पॉजिटिव शामिल है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि राहत बात यह है कि शहर में नये इलाकों से अधिक पॉजिटिव केस नहीं आ रहे है। उन्होने बताया कि सैंपलिंग बढने के कारण जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ी है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

एमसीएच विंग में भी कोरोना पॉजिटीव का इलाज शुरू

बीकानेर, (samacharseva.in)पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग (जनाना विंग) में भी शुक्रवार से कोरोना रोगियों का इलाज शुरू दिया गया है। अब तक कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज केवल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही हो रहा था।

24BKN-PH-5-300x178 बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1671

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित कोविड 19 समीक्षा बैठक कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि दोनों भवनों में चिकित्सक सहित पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति इस रूप से की जाएगी कि दोनों में ही पूरा स्टाफ उपलब्ध रहे। उन्होंने बताया कि सेंटर में चिकित्सकों की यूनिट इस तरह से रहेगी जिस तरह पृथक अस्पतालों में व्यवस्था होती है।

भर्ती रोगियों के बारे में यूनिट के चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ को सभी रोगियों के बारे में पूर्ण जानकारी रहेगी। कलक्टर ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में से कम लक्ष्ण वाले कुछ रोगियों को एमसीएचसी विंग में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 330 रोगी एक्टिव हैंए इनमें से 88 रोगियों का इलाज सुपर स्पेशलिटी सेंटर में हो रहा है और 242 कोविड-19 के ऐसे रोगी हैं जिनका उपचार 7 कोविड केयर सेंटर में हो रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से जिन रोगियों को एमसीएचसी विग में स्थानांतरित किया गया है उन सभी के भोजन की व्यवस्था भी नगर निगम के माध्यम से की जाएगी। मेहता ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के जितने भी रिसोर्सेज हैं उन सब का अधिकतम और बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। कलक्टर ने बताया कि गुरुवार को जिले में 1949 व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था। इसे और बढ़ाया जाएगा।

कलक्टर ने कहा कि किस व्यक्ति को होम आइसोलेट करना है तथा किसे अस्पताल में भर्ती करना है इसका निर्णय पॉजिटीव का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही करें। कलक्टर ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी आने कॉर्डिनेटर के रूप में अजीत सिंह राजावत कार्य करेंगे। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!