नोपाराम जाखड़ बने रहेंगे उरमूल डेयरी के चैयरमेन
आरसीडीएफ के फैसले पर हाईकोर्ट की रोक, जाखड़ ने पुनः कार्यभार किया ग्रहण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोपाराम जाखड़ उरमूल डेयरी के चैयरमेन बने रहेंगे। राजस्थान हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद जाखड़ पुनः उरमूल डेयरी के चैयरमेन पद पर बरकरार रहेंगे। आज उन्होंने डेयरी चैयरमेन पद पर फिर से ज्वाइन कर लिया। उनके कार्यभार सम्भालने के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे।
गत 12 अगस्त को राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (आरसीडीएफ) की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) सुषमा अरोड़ा ने नोपाराम जाखड़ को निर्योग्य घोषित किया था, जिसके खिलाफ उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपना पक्ष रखा था।
राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीडीएफ के 12 अगस्त के फैसले के खिलाफ स्थगन आदेश दे दिया। स्थगन आदेश की सूचना यहां मिलते ही जाखड़ समर्थकों में प्रसन्नता फैल गई। उल्लेखनीय है कि जाखड़ के खिलाफ बंशीलाल ने दो से अधिक संतान होने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2021 में आरसीडीएफ में वाद दायर करवाया था।
गत 12 अगस्त को आरसीडीएफ की एमडी के एकतरफा फैसले के खिलाफ नोपाराम जाखड़ ने हाईकोर्ट में अपील की और उन्हें सुनवाई का मौका देने की बात कही। उनके पक्ष को सुनने के बाद ही स्टे ऑर्डर जारी किया गया है।
Share this content: