नोखा निवासी सैनिक की अनंतनाग में गोली लगने से मौत
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा निवासी सैनिक की अनंतनाग में गोली लगने से मौत, बीकानेर के नोखा ब्लाक में केड़ली गांव मूल के हाल पांचू निवासी 24 वर्षीय सेना के जवान राम स्वरूप कस्वां की जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में गोली लगने से मौत हो गई। रामस्वरूप इन दिनों अनंतनाग में आर्मी के तोपखाने में तैनात थे।
सैनिक का पार्थिव शरीर को गुरुवार 26 सितंबर को बीकानेर जिले के पांचू गांव में लाया जाएगा। इससे पहले बीकानेर में जयपुर रोड पर स्थित कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक पर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सैनिक रामस्वरूप को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सेना सूत्रों ने बताया कि गोली लगने के बाद सैनिक रामस्वरूप को आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बीकानेर में जिला सैनिक अधिकारी कर्नल यश राठौड़ के अनुसार सैन्य जवान रामस्रूप की मौत फिजिकल कैजुअल्टी है। सैनिक के सिर में गोली लगी। जांच की जा रही है। स्व. रामस्वरूप के परिजनों के अनुसार जुलाई में ही उसकी पोस्टिंग अनंतनाग में हुई थी। रामस्वरूप के बड़े भाई भी सेना में हैं। राम स्वरूप की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।
Share this content: