×

वेटरनरी विवि से किसी कर्मचारी को नहीं हटने दिया जाएगा – मेघवाल

No employee will be removed from Veterinary University – Meghwal 6BKN PH-7

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वेटरनरी विवि से किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा – मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने वेटरनरी विश्वे विद्यालय में कार्यरत संविदा-निविदा कर्मियों को आश्वासन दिया है कि विवि से किसी कर्मचारी को नहीं हटने दिया जाएगा।

मेघवाल इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से वार्ता करने के बाद विवि कार्मिकों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में राज्यी के सीएम गहलोत व संबंधित कमेटी को भी कार्मिकों की बात पहुंचाएांगे।

वेटरनरी विवि सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ के कर्मचारी सोमवार को अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में संविदा स्वतंत्रता संग्राम के तहत सांसद अर्जुनराम मेघवाल से मिले थे।

पुरोहित ने मेघवाल को बताया कि कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु कमेटी के द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय में 2019 में पत्र भेजा गया।

इस पत्र में सेवाप्रदात कर्मचारियों की सूचना मांगी गई है, इस पत्र को विश्वविद्यालय ने अस्पष्ट बताया है।

सांसद मेघवाल ने आश्वासन दिया कि यह संशेधित पत्र भिजवाने के लिए कमेटी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगे।

सांसद से‍ मिलने वाले लोगों में जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ के संयोजक योगेश व्यास, सह-संयोजक विष्णु आचार्य, फिरोज खान, कपिल श्रीमाली, विजय छगांणी, सुशील आचार्य, विजय सिंह शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!