वेंटिलेटर के अभाव में नौ माह की गर्भवती महिला की बच्चे सहित मौत

Nine months pregnant woman died with child in absence of ventilator

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेंटिलेटर के अभाव में नौ माह की गर्भवती महिला की बच्चे सहित मौत, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बुधवार को एक 9 माह की गर्भवती महिला चूरू जिले की निवासी सुमनदेवी और उसके अजन्मे नौ माह के बच्चे दोनों की वेंटिलेटर के अभाव में मौत हो गई। मृतका भर्ती कराने के तीन दिन तक पीबीएम अस्पताल में एक आईसीयू बेड के लिए तरसती रही। जब तक बैड मिला महिला मौत की गोद में समा गई।

जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे बी वार्ड में भर्ती करने के साथ ही कोरोना टेस्ट कराया गया। यह टेस्ट निगेटिव आया। 9 महीने की गर्भवती सुमन देवी को इलाज के नाम पर बी वार्ड में एक बेड मिला।

ऑक्सीजन की नली उसकी नाक में लगा दी गई। गंभीर हालत में होने के बावजूद अस्पताल के किसी भी आईसीयू में उसे वेंटिलेटर का एक बेड नहीं उपलब्ध कराया गया। सुमन का ऑक्सीजन लेवल गिरते -गिरते पचास के पास पहुंच गया। किसी विभाग में एक आईसीयू खाली हुआ, परिजन दौड़ते हुए सुमन को शिफ्ट कराने पहुंचे, लेकिन तब तक वो बच्चे के साथ ही दम तोड़ चुकी थी।