महर्षि नारद जयंती पर गोष्ठी 6 को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महर्षि नारद जयंती पर लोकतंत्र में लोकतंत्र में पत्रकारिता विषयक गोष्ठी 6 मई को सुबह 11 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर के खेलकूद विभाग में आयोजित की जाएगी।
विश्व संवाद केन्द्र बीकानेर (जोधपुर प्रांत) की ओर से आयोजित इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन होंगे। इस अवसर पर पत्रकार मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
![](https://samacharseva.in/wp-content/uploads/2024/08/ADS.jpg)
![](https://samacharseva.in/wp-content/uploads/2024/08/NNN.jpg)
गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान की क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार कैलाश भसीन होंगे। अध्यक्षता पोलिटेक्निक महाविधालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी.आर. गोदारा करेंगे।
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर, हेम शर्मा, धीरेन्द्र आचार्य, लक्ष्मण राघव, अनुराग हर्ष तथा श्रीमती उषा जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बीकानेर महानगर के प्रचार विभाग ने स्थानीय मीडिया कर्मियों से इस गोष्ठी में ईष्ट मित्रों व परिवार सहित भाग लेने का आग्रह किया है।
बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई
बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।
अनेक लोग बीएएसएनएल की व्यवस्थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्या चंडीगढ से है।
वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्यवस्थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: