
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की तीरंदाज हर्षिता बिश्नोई ने जयपुर में जीता गोल्ड, बीकानेर की तीरंदाज हर्षिता बिश्नोई ने जयपुर सीएसटी आर्चरी अकादमी मे आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
हर्षिता बीकानेर की द्रोणाचार्य अकादमी की सदस्य हैं। अकादमी के प्रशिक्षक गणेश व्यास व अनिल चांगरा ने हर्षिता की जीत पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल कर बीकानेर व अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी के प्रशिक्षक गणेश व्यास व अनिल चांगरा ने हर्षिता की जीत पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल कर बीकानेर व अकादमी का नाम रोशन किया है। Bikaner archer Harshita Bishnoi won gold in Jaipur

