×

आशीष, सोनाली व अक्षिता का राजस्थानी काव्य पाठ 1 दिसंबर को

Rajasthani poetry recital by Ashish, Sonali and Akshita on 1 December

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) आशीष, सोनाली व अक्षिता का राजस्थानी काव्य पाठ 1 दिसंबर को, सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर की ओर से रविवार 1 दिसम्बर को इंस्टीट्यूट के सभागार में सुबह साढ़े दस बजे युवा कवियों के लिए आयोजित समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम के तहत युवा कवि आशीष पुरोहित, कवयित्री सोनाली सुथार एवं युवा कवयित्री अक्षिता जोशी राजस्थानी काव्य पाठ करेंगे।  

इस कार्यक्रम की यह छठी कड़ी सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे। मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. सन्तोष शेखावत होंगी।

कार्यक्रम प्रभारी साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि युवा कवियों की रचनाओं पर त्वरित टिप्पणी राजस्थानी के लेखक डॉ. कृष्ण लाल बिश्नोई करेंगे। कार्यक्रम के सहयोगी अब्दुल शकूर सिसोदिया अध्यक्ष बागेश्वरी साहित्य एवं कला संस्थान होंगे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!