भारतीय संविधान के प्रति सत्य निष्ठा निभाने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर में मंगलवार को भारत के 75वें संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सभी को भारतीय संविधान के प्रति सत्य निष्ठा निभाने हेतु सभी को प्रतिज्ञा दिलाई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भूतपूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष, बीकानेर अजय कुमार पुरोहित ने अपने कहा कि पशुओं के कल्याण के संबंध में भी भारतीय संविधान में कई अधिनियम है जैसे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम भारतीय पशु कल्याण बोर्ड वाइल्ड लाइफ एक्ट जैसे अधिनियम लागू किए गए हैं ताकि पशुओं को भी उनके जीवन का अधिकार मिले।
कार्यक्रम में प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन श्रृंगी, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पारीक सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा ने किया।
Share this content: