मोदी जी ने किए हैं देश हित और विकास से जुड़े अप्रत्याशित और अकल्पनीय कार्य : माधोराम चौधरी

Modi ji has done unexpected and unimaginable work related to the country's interest and development Madhoram Chaudhary
Modi ji has done unexpected and unimaginable work related to the country's interest and development Madhoram Chaudhary

शहर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

बीकानेर, (समाचार सेवा) मोदी जी ने किए हैं देश हित और विकास से जुड़े अप्रत्याशित और अकल्पनीय कार्य : माधोराम चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश हित और विकास से जुड़े अप्रत्याशित और अकल्पनीय कार्य किए हैं। चौधरी रविवार को बीकानेर में रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ परिसर में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन का उत्पादन और वितरण एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पीएएम मोदी को बदनाम करने और चुनाव में येन केन प्रकारेण उन्हें हराने के लिए विपक्ष की ओछी मानसिकता दुभाग्यपूर्ण है। उन्होंने बीजेपी बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुखर होने का आव्हान करते हुए जनहित में  राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने की बात कही।

चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी में अब मंडल को प्रमुख केंद्र मानते हुए ही आगामी संगठनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि बीकानेर भाजपा के कार्यकर्ता सशक्त और पार्टी के उत्थान में मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल रस्म अदायगी के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने फर्ज की अदायगी का कार्य करता है। सारस्वत ने राज्य सरकार की नींव को कमजोर बताते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से अस्थिर है और कभी भी धराशाई हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने की।

बैठक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, शहर महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, प्रदेश कार्यसमिति के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य मुमताज अली भाटी, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य और डॉ. मीना आसोपा इत्यादि मंच पर उपस्थित रहे।

महामंत्री नरेश नायक ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में पार्टी के समस्त मंडलों की ओर से मंडल अध्यक्षों दिनेश महात्मा, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, चंद्रप्रकाश गहलोत, अजय खत्री, विनोद करोल,जेठमल नाहटा और रानी बाजार मंडल महामंत्री पुखराज स्वामी ने मंडल स्तर पर हुई समस्त संगठन की गतिविधियों का वृत्त प्रस्तुत करते हुए प्रदेश प्रतिनिधियों को लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने अरुण गगन पर महाप्रगति का समूह गीत और सेवा ही संगठन ई-पुस्तिका प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना काल में  शहर भाजपा द्वारा किए गए सेवा कार्यों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।

शहर भाजपा आईटी प्रकोष्ठ संयोजक सुशील आचार्य ने हल्ला बोल कार्यक्रम, मंडल प्रशिक्षण शिविर और सेवा ही संगठन गतिविधियों परआधारित वीडियो प्रस्तुतीकरण कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बीकानेर की स्थानीय समस्याओं और शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर एक विस्तृत प्रस्ताव रखते हुए  राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।

जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों, खनन माफियाओं के कारनामो, महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने आत्मनिर्भर भारत-राष्ट्रीय स्वाभिमान पर चर्चा की।

बैठक में नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रमों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाये गए विभिन्न चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। पंजीकरण कार्य में जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज पुरोहित और गंगाशहर मंडल महामंत्री शिखरचंद डागा ने सहयोग दिया।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यसमिति बैठक का समापन हुआ। कार्यसमिति बैठक में वरिष्ठ नेता रिखबदास बोड़ा, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल तंवर, अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, भगवान सिंह मेड़तिया,मधुरिमा सिंह, निर्मला खत्री, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, मोहन सुराणा, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रमिला गौतम, इंद्रा व्यास, असद रजा भाटी,एकता हटीला,

मण्डल अध्यक्ष अजय खत्री, दिनेश महात्मा,मुकेश ओझा, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, विनोद करोल, कमल किशोर आचार्य, विजय उपाध्याय,ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हुकुमचंद सोनी, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक मीणा, विजय सिंह पड़िहार, मघाराम नाई, ओम राजपुरोहित, लक्ष्मण मोदी, अर्जुन कुमावत, मनोज पारख, देवरूप सिंह, पूर्वा चांडक, सुनीता हटीला, सरस्वती विश्नोई,राजकुमारी बैद,उपासना जैन, संपत पारीक, रामकुमार व्यास, योगेश सुथार,

धर्मपाल डूडी, शिखरचंद डागा,राजेश आचार्य, विजय कोचर, नंदकिशोर गहलोत, अशोक शर्मा, सतीश पुरोहित, अन्नू सुथार,सांगीलाल गहलोत, नरेश जोशी, जितेन्द्र गहलोत, गिरधारी सुथार, जोगेंद्र शर्मा, श्रवण सिंह सांखला, आशा पारीक, सुभाष वाल्मिकी, मंजुलता रावत, जगदीश सोलंकी, तरुण स्वामी, निरंजन सारस्वत, मनोज पुरोहित, सोहनलाल चांवरिया, गोपाल चौधरी, हिमांशु शर्मा, घनश्याम लोहिया, गिरिराज सिंह चारण,महावीर मारु इत्यादि उपस्थित रहे।

 पौधरौपण व गौपालन हमारी परम्परा का अभिन्न अंग-डॉ. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि पौधे लगाना और गौपालन करना हमारी परम्परा का अभिन्न अंग है। डॉ. कल्ला रविवार को सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण विकास समिति की ओर से आयोजित पौधारोपण एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल करनी चाहिए। बारह महादेव मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने बारह महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा पौधारोपण किया। इस अवसर पर समिति द्वारा ऊर्जा मंत्री का नागरिक अभिनन्दन कियाया गया। कार्यक्रम का संचालन सीता राम कच्छावा ने किया। उन्होंने गौचर में गौ अभ्‍यारण्य के रूप में विकसित करवाने की मांग की।

इस अवसर पर सेवाराम , लरखुराम, श्याम लाल गहलोत, किसन सांखला, इन्द्रचंद गहलोत, नंदूजी, बाबूलाल,सुरेश सोलंकी, बजरंग गहलोत, राजेश गहलोत, राजेश कच्छावा, जेठमल कच्छावा,  बाबूलाल गहलोत, गोविन्द गहलोत, संतोष कच्छावा महेन्द्र सोनी, मिलन गहलोत, भंवर गहलोत, मनोज सेवग, हरीप्रकाश  सोनी, नीरज कच्छावा,  विजय गहलोत, रामजी, नारायण प्रसाद कच्छावा, शिव सोनी,ओम प्रकाश कच्छावा आदि उपस्थित रहे।

पीएनबी ने सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज को भेंट किए उपकरण

बीकानेर, (समाचार सेवा)पंजाब नेशनल बैंक ने सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज को 20 कुर्सियां, 20 स्ट्रेचर और 20 सीलिंग फेन उपलब्ध कराये हैं।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने  कहा कि परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता।

समारोह में पीएनबी के सर्किल हेड संजीव सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के परीक्षित भार्गव ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस दौरान सर्किल उप प्रमुख विष्णु बाना, रानीबाजार शाखा के प्रभारी चंद्रकांत व्यास, वरिष्ठ प्रबंधक विधि दीपक हर्ष, रामप्रताप गोदारा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. जितेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।

डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया जागती जोत के मार्च अंक का विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने रविवार को अपने निवास-स्थान पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की मुखपत्रिका ‘जागती जोत’ के मार्च अंक का विमोचन किया।

इस अंक में होली, राजस्थान दिवस पर विशेष साहित्यिक-सामग्री सम्मिलित की गई है। इस असवर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा करोड़ों लोगों की मातृभाषा है। मायड़ भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गंभीरता से प्रयास किए।

अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि जागती जोत के इस अंक में होली, राजस्थान दिवस पर विशेष साहित्यिक-सामग्री के साथ ही इसमें अन्य साहित्यिक सामग्री, राजस्थानी समाचार भी शामिल किए गए हैं। पुस्तक का आवरण पृष्ठ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मेघा हर्ष ने बनाया है।

भीनासर में 1 हजार किलो लीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय का हुआ उद्घाटन

बीकानेर, (समाचार सेवा)जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने विभाग की शहरी जल योजना के तहत भीनासर में नवनिर्मित 1 हजार किलो लीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय का रविवार को उद्घाटन किया।

इस पर 162.12 लाख रुपये व्यय हुए हैं। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि उच्च जलाशय बन जाने से क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोगों को राहत मिलेगी तथा  पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर को पेयजल सुदृढ़ीकरण के लिए 600 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे 2 बड़े जलाशय, 3 फिल्टर प्लांट तथा 10 से 18 लाख लीटर क्षमता के 15 से अधिक टँकियाँ बनेंगी।

उन्होंने कहा कि मुरलीधर-गेबना पीर रोड पर 132 केवी का जीएसएस स्वीकृत किया गया है। इस पर 25 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्‍भ कियाया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिलीप गौड़, अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, मघाराम भाटी, आदूराम भाटी, त्रिलोकी कल्ला, सोहन चैधरी, राहुल जादूसंगत, हजारी मल देवड़ा, पार्षद सुशील सुथार, दुर्गादास छंगाणी आदि मौजूद रहे।

साढ़े सात करोड़ की लागत से 36 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ

बीकानेर, (समाचार सेवा)मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत शहर की 36 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य के शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित हुआ। समारोह में ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि बीकानेर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि सड़क नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, अधीक्षण अभियंता डी पी सोनी तथा बसन्त आचार्य मौजूद रहे। पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने आभार जताया। समारोह में राज कुमार किराडू, रूप किशोर व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पहले डॉ. कल्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की तथा 36 कार्यों का शिलान्यास किया। सन्चालन ज्योति रँगा ने किया।

साहित्यकार नरपत सिंह सांखला का निधन

बीकानेर, (समाचार सेवा)हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से सम्मानित कवि-कथाकार नरपत सिंह सांखला का रविवार को निधन हो गय। आपने एक अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्ति के उपरांत अपना पूरा जीवन साहित्य सृजन को समर्पित कर दिया था।

सांखला के निधन पर वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, शाइर कासिम बीकानेरी, नंदकिशोर सोलंकी, नेमचंद गहलोत, बुनियाद जहीन, शिवाजी आहूजा, इसरार हसन कादरी, जाकिर अदीब, राजेश रंगा, डॉ फारूख चौहान, मालचन्द तिवाडी, मदन जैरी, हरिकिशन व्यास, गिरिराज पारीक, पुखराज सोलंकी, माजिद खान गौरी  ने उन्हें अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि पेश की।

स्व. नरपत सिंह सांखला हिंदी, राजस्थानी भाषा में भी सृजन करते थे। अन्य भाषाओं में भी उनका सृजन था। अनुवाद के क्षेत्र में भी काम किया। सांखला के लगभग आधा दर्जन से अधिक संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

बीकानेर साहित्य संस्कृति एवं कला संगम द्वारा उनके 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया था।

डीआरएम कप 2021 : क्रिकेट के लीग मैच के मुकाबले शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा) डीआरएम कप 2021 में छठे दिन रविवार को रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में वॉलीबॉल के दूसरे राउंड और क्रिकेट के लीग मैच के मुकाबले खेले गए। वॉलीबाल के चार मुकाबले हुए।

पहला मुकाबला  एस एंड टी एवं आरपीएफ विभाग के मध्य खेला गया। जिसमे आरपीएफ ने मैच 2-0 से जीता। दूसरा मुकाबला  मेकेनिकल एवं इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया। जिसमे इंजीनियरिंग विभाग ने मैच 2-1 से जीता। तीसरा मुकाबला पर्सनल एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला गया।

जिसमे परिचालन विभाग ने मैच 2-0 से जीता। चौथा मुकाबला इलेक्ट्रिक एवं वर्कशाप के मध्य खेला गया। जिसमे इलेक्ट्रिक ने मैच 2-1 से जीता। सोमवार को वॉलीबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट में तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिक विभाग के मध्य खेला गया।

इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बलेबाजी करते हुए 15 आवर 4 विकेट खोकर 136 रन बनाए। इलेक्ट्रिक विभाग की टीम ने  पीछा करते हुवे 3 विकेट खो कर 125 रन ही बना सके। इंजीनियरिंग विभाग ने मैच 11 रनों से जीत। इंजीनियरिंग विभाग के राहुल चौहान मैन ऑफ दी मैच रहे।

दूसरा मुकाबला आरपीएफ एवं वर्कशाप के मध्य खेला गया जिसमें वर्कशॉप टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए। आरपीएफ टीम ने 7 विकेट खोकर 14.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आरपीएफ ने मैच 3 विकेट से जीत। आरपीएफ के छेलदान मैन ऑफ दी मैच रहे।

तीसरा मुकाबला वाणि’य एवं कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें वाणिज्य विभाग ने पहले बलेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। 141 रन का पीछे करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम ने 9 विकेट खोकर 76 रन बना पाई। वाणिज्य विभाग के प्रवीण पटवा मैन ऑफ दी मैच रहे। सोमवार को क्रिकेट के 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

विश्व जल दिवस (22 मार्च 2021)

बेहतर कल के लिए जल संरक्षण के मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं – डॉ. बी. डी. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)जलदाय   मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि भावी पीढ़ी के सुखद जीवन और बेहतर कल के लिए पानी की बचत और जल संरक्षण को मिशन बनाकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने विश्व जल दिवस (22 मार्च 2021) पर अपने संदेश में कहा कि इस बार विश्व जल दिवस की थीम श्पानी को महत्त्व देनाश् (वैल्यूइंग वॉटर) निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पंच तत्वों से निर्मित मानव शरीर और ब्रह्मांड की रचना में जल सबसे प्रमुख कारक है। इसी कारण पानी के महत्व और मोल की कद्र का भाव हर व्यक्ति की प्रकृति में नैसर्गिक रूप से विद्यमान है।

जरूरत बस इस बात की है कि हम सभा अपने रोजमर्रा के जीवन में पानी को जिम्मेदारी से बरतते हुए इसके मितव्ययता से सदुपयोग की आदत डाले और इसके लिए घर, परिवार और समाज में आदर्श माहौल बनाए।  डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए निरंतर कारगर कदम उठाए हैं।

मौजूदा सरकार के कार्यकाल के पहले वर्ष की गर्मिर्यों और पिछले साल कोरोना की चुनौतियों के बीच तेज गर्मी के दौर में भी प्रदेश के सभी गांव, ढाणियों, शहर और कस्बों में सुचारू पेयजल व्यस्वस्था से जनसेवा की नई मिसाल कायम की गई है। इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी, इंजीनियर्स, कर्मचारी और तकनीक कार्मिकों सहित प्रदेश की पूरी टीम बधाई की पात्र है।