×

अमृत महोत्सवमय हुआ एमजीएसयू कुलपति सचिवालय

MGSU Vice Chancellor Secretariat became Amrit Mahotsav

चित्रकला विद्यार्थियों ने तैयार की अमृत महोत्सव कलाकृति तैयार : डॉ. मेघना शर्मा

बीकानेर (समाचार सेवा) अमृत महोत्सवमय हुआ एमजीएसयू कुलपति सचिवालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में राज्यपाल कलराज मिश्र के स्वागत की तैयारियों के तहत गुरुवार 28 जुलाई को चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित विशाल कलाकृति को कुलपति सचिवालय में स्थान दिया गया।

चित्रकला विभाग की सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया की कुलपति सिंह ने पहली बार नवाचार करते हुये किसी भी प्रकार की कलाकृति को अपने सचिवालय में लगवाने के आदेश देकर आज़ादी के दीवानों के प्रति ना सिर्फ़ सम्मान प्रकट किया बल्कि कलाकृति तैयार करने वाले सभी विद्यार्थियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर 75 स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाकर उन्हें सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि देने हेतु भी प्रेरित किया।

वीसी प्रो. सिंह के अनुसार राज्यपाल के आगामी 31 जुलाई को विश्वविद्यालय में संविधान पार्क एवं ऑक्सिजन पार्क के लोकार्पण व सोलर पार्किंग के शिलान्यास के क्रम में आगमन की तैयारियों की शृंखला के तहत परिसर के समस्त  विद्यार्थियों को आयोजन से जोड़ने की प्रक्रिया और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु ये कदम उठाया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!