शहर में पीले पंजे की कार्रवाई से कई खुश, कई नाराज
बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर में पीले पंजे की कार्रवाई से कई खुश, कई नाराज, संभाग के एक बडे अधिकारी की जयजयकार में जुटे लोगों को अब उनकी शहर के भीतर की जा रही कुछ कार्रवाईयां नागवार गुजरने लगी है।
साहब का बारम्बार सम्मान करने वाले तथा उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वाले भी अब साहब व उनके कारिंदो पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं
हालांकि लोग अभी इतने मुखर नहीं हुए हैं कि साहब की सेह पर कुछ असर हो मगर लोगों में खदबदाहट शुरू हो चुकी है।
अनेक लोग ऐसे भी हैं जो अतिक्रमियों के विरोध में प्रशासन के अभियान की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, रविवार को भी नगर निगम अधिकारियों ने छुटटी के दिन को यादगार बनाते हुए
अपने अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत सीताराम गेट के अंदर व बाहर के अतिक्रमण हटाये।
मौके पर मौजूद निगम आयुक्त गोपल राम बिरदा ने बताया भी कि आगे से छुटटी वाले दिन ही अतिक्रमण हटाएंगे।
सीताराम गेट के पास दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भेदभाव का विरोध जताते हुए एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
निगम के अनुसार अभियान में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों व दुकानों- घरों के बाहर बनाई गई चौकियों को तोड़ा रहा है।
लोगों का कहना है कि शनिवार को बी के स्कूल के पास की गई अतिक्रमण की कार्यवाही में भी निगम आयुक्त ने भेदभावपूर्ण नीति से अतिक्रमण तोडे।
लोगों की शिकायत थी कि पूर्व में अतिक्रमण दस्ते की ओर से अतिक्रमण पर लाल मार्क नहीं लगाएं गये।
लोगों का इस बात पर विरोध है कि व्यवस्था के नाम पर छोटे दुकानदारों, थड़ी गाड़े वालों को उजाड़ा जा रहा है।
पीडितों की अधिकारी सुनते नहीं, जनप्रतिनिधियों को कोसने के अलावा पीडित कुछ कर नहीं पा रहे हैं।
Share this content: