इस योजना से शहर और आसपास के 32 गांवों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

Lakhs of people of the city and 32 surrounding villages will get benefit from this scheme – Dr. Kalla.
Lakhs of people of the city and 32 surrounding villages will get benefit from this scheme – Dr. Kalla.

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  इस योजना से शहर और आसपास के 32 गांवों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ, शहर की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिये वृहद पेयजल योजना के द्वितीय पैकेज के 266 करोड़ रुपये के कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मंत्री डॉ. कल्ला ने विभागीय अधिकारियों और व फर्म को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा है।

बीकानेर पश्चिम के विधायक व शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा में स्वीकृत 614.91 करोड़ रुपये की वृहद पेयजल योजना के द्वितीय पैकेज के 266 करोड़ रुपये के कार्यों के कार्यादेश जारी किए गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि पूर्व में 10 फरवरी को 175 करोड़ रुपये के प्रथम पैकेज को भी स्वीकृति दे दी गई थी। डॉ. कल्ला ने बताया कि इस पेयजल योजना से शहर और आसपास के 32 गांवों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्‍होंने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में विभाग द्वारा लगभग 798 करोड़ रुपये की डीपीआर बनवाई गई थी। इसके पहले चरण में 614.91 करोड़ रुपये के कार्य होंगे, जिससे वर्ष 2037 तक तथा शेष कार्य पूर्ण होने से वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी।

डॉ. कल्ला ने बताया कि वृहद् पेयजल योजना के लिए आधारभूत सरंचनाओं के निर्माण के लिए चकगरबी में 353 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन करवा दिया गया है।

वहीं बीछवाल में यूडीएच से डीएलसी दरों पर 243.30 बीघा भूमि के आवंटन की स्वीकृत जारी हो चुकी है।

इसी श्रृंखला में बीकानेर शहर की वर्ष 2052 की मांग के अनुरूप आईजीएनपी से पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट और कंवरसेन लिफ्ट कैनाल से समन्वय करते हुए क्रमशः 76 और 45 क्यूसेक अतिरिक्त जल आरक्षित करवा लिया गया है। इससे वर्ष 2052 तक शहर में जल भंडारण की कोई समस्या नहीं रहेगी।

दोनों पैकेज में होंगे यह कार्य

बीकानेर शहर में 4 बड़े जलाशय व इनके अनुरूप विशालकाय फिल्टर होंगे। द्वितीय पैकेज में 15 बड़ी टंकियां, 2 स्वच्छ जलाशय, 2 पम्पिंग स्टेशन, 626.32 कि.मी. पाईप लाइन, 62 हजार जल सम्बन्ध, स्काडा, जी.एस.एस., डायरेक्ट फीडर जैसे कार्य करवाए जाएंगे।