लोगों को जगाने वाला, चिरनिद्रा में सो गया : रंगा
प्रो. विजय शंकर व्यास के निधन पर नालन्दा स्कूल में हुई शोकसभा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोगों को जगाने वाला, चिरनिद्रा में सो गया : रंगा। वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने कहा कि पद्मभूषण अर्थशास्त्री व प्रधानमन्त्री के आर्थिक सलाहकार प्रो. विजय शंकर व्यास सिर्फ बीकानेर के ही गौरव नहीं वरन् पूरे भारत वर्ष के गौरव थे।
रंगा बुधवार को नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल में डॉ. व्यास के असामयिक निधन पर आयोजित शोक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. व्यास लोगों को शिक्षा के प्रति जाग्रत करते रहे तथा मोबाइल वाचनालय (तागों) के द्वारा लोगों के घरों तक पढ़ाने के लिए पुस्तकें पहुंचाने की व्यवस्था में लगे रहे ताकि पढने का जुनून कम न हो।
वे आज स्वयं चिरनिद्रा में सो गया। उन्हें सिर्फ आर्थिक क्षेत्रमें ही महारत हासिल नहीं था वरन् साहित्यिक क्षेत्रों में भी लोगों को प्रोत्साहन देते थे।
प्रज्ञालयसंस्थान के कमल रंगा ने प्रो. व्यास के व्यक्तित्व व उनके बीकानेर से जुड़ाव के बारे में बताया। कमल रंगा ने कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर में हुई और अजित फाउंडेशन उन्हीं की देन है।
उन्होंने बीकानेर की भौतिक व आर्थिक स्थिति को देखकर ही इस नेक कार्य को करने का संकल्प लिया।
शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने कहा कि प्रो. व्यास ने अपने जीवनकाल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की।
भारतीय प्रबन्ध संस्थान के उपरांत उनकी सेवाएं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने लगी। प्रो. व्यास का राजस्थान के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान है। कृषि, पशुपालन एवं जल संसाधनों के विकास में उनका चिंतन स्पष्ट एवं व्यवहारिकता से जुड़ा है।
वर्तमान हिन्दी को स्वीकार करते हुए सीधा एवं सरल जवाब देना उनका स्वभाव था। शाला के हिन्दी विभागाध्यक्ष मदनमोहन व्यास (एस.पी.) ने उन्हें बीकानेर के भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि वे पद्मभूषण से सम्मानित होने वाले बीकानेर के गौरव थे।
विश्व बैंक में अपना लोहा मनवाने वाले प्रो. व्यास ने बीकानेर का नाम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया। शाला के करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने कहा कि मेरा प्रो. व्यास से उनके बीकानेर प्रवास के दौरान अवश्य होता था, अभी जनवरी में ही उनसे मिलना हुआ।
आचार्य ने बताया कि प्रो. व्यास ने वर्षों तक विश्व बैंक में कृषि व ग्रामीण विकास विभाग में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सेवाएं दी।
इसी दौरान उन्हें विश्व के अनेक देशों की ग्रामीण व्यवस्था एवं कृषि की स्थिति को समझने का अनुभव मिला और इस अवसर पर उपयोग करके उन्होंने सलाहकार के रूप में लिया।
प्रो. व्यास के निधन पर आयोजित इस शोक सभा में अशोक शर्मा, महावीर प्रसाद स्वामी, उमेश सिंह चौहान, विजय गोपाल पुरोहित आदि ने अपने विचार रखे।
सभा में स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं व शाला स्टाफ ने प्रो. व्यास के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्वार-मौठ के उन्नत बीज उत्पादन की तकनीक बताई
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोडेरा गाँव में आयोजित कृषक संगोष्ठी में जोधपुर काजरी के पादप वैज्ञानिक डॉ डी. कुमार ने ग्वार एवं मोठ की फसलों के उन्नत बीज उत्पादन की तकनीक के बारे में किसानों को बताया। संगोष्ठी में अन्य वैज्ञानिकों ने किसानों को जल प्रबंधन एवं संरक्षण, कीट एवं बीमारियों से वचाव की जानकारी दी।
यह संगोष्ठी स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की राष्टÑीय कृषि विकास परियोजना के तहत श्री डूंगरगढ़ तहसील के लोडेरा गाँव में आयोजित की गई।
संगोष्ठी में परियोजना प्रभारी डॉ अनिल कुमार शर्मा , इंजी जे के गौड़, डॉ वी एस आचार्य आदि ने विचार रखे।
पैराडाइज पार्क में बने नये कक्ष का उद्घघाटन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सादुलगंज के सी. ब्लॉक के बने पैराडाइज पार्क में सांसद निधि से बने कक्ष का बुधवार को उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मेघवाल ने पार्क के विकास के लिए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर सत्यप्रकाश आचार्य, नरेश चुग, सी.के.चाहर, मनोज सिपानी, रतन चंद मोहता,
बंशी लाल सुराना, डॉ.अनिता चाहर, शशि चुग, शिवरतन अग्रवाल, मधु सिपानी, इंद्रा राव, विकास अग्रवाल, रोशन आहूजा, सुरेश भार्गव, निर्मल शर्मा, अरुण जैन, डॉ.बी.बी.माथुर,
मनोज चुग, गिरीश मिढ्ढा, ओ.पी.मोदी, गौतम खिवानी, सुरेश खिवानी, सुभाष भोला, अंकुर नागपाल, नरेश छाबड़ा, चुन्नीलाल नागल, किशन चावला, सतीश मुटरेजा व गिरीश खत्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रामदेवजी के जागरण में झूमे श्रद्धालु
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोक देवता बाबा रामदेवजी के दूज पर मंगलवार रात्रि को सार्दुल सर्किल के पास जागरण का आयोजन किया गया।
जागरण संयोजक उम्मेदसिंह ओर किशोर सिंह ने बताया कि चौतीना कुआं विकास समिति की ओर से आयोजित इस जागरण में न्याज -हसन पार्टी के कलाकार, न्याज हसन, जय कावा, अमन मालिया, सोनिया, आशीष, बाबूलाल सोनी, इस्माइल आजाद आदि कलाकारो द्वारा भजन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर पंजाब से आई पार्टी द्वारा शिव जी की झांकियों का प्रदर्शन तथा आशीष द्वारा मटकी नाच किया गया।
भजन कलाकार न्याज हसन ने उंचे-उंचे धोरा पर बाबा थारे भक्त ध्वजा लहरावे, बाबे रे दरबार मे बाजे मार गमा गम, बोलो ध्वजाबंद धारी जैसे लोकप्रिय भजन सुनाये।
लाईसेंसशुदा हथियार करवाने होंग जमा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जिले में भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ एन के गुप्ता ने लाईसेंसशुदा हथियारों को चुनाव के दौरान जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जो जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं या जिनकी अपराधिक पृष्ठभूमि रही हो या ऐसे लाईसेंसधारी जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले में एफआईआर दर्ज हुई हो या शांति भंग मामले में पाबंद किया हुआ है ऐसे लाइसेंस धारकों के शस्त्रा जमा करवाए जाएं।
ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जिनको उस क्षेत्रा के उप जिला मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार या थानाधिकारी द्वारा निर्वाचन के सम्बंध में मतदाताओं को भयग्रस्त कर निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले के सम्बंध में चिन्हित किया जाता है,
उनके शस्त्रा एम्यूनेशन जमा करवाए जाएं। ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी के मतदान केन्द्रों अर्थात एस 4 श्रेणी के मतदान केन्द्रों(गत निर्वाचन में हिंसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव अन्य चुनाव अपराधों के लिए चिन्हित मतदान केन्द्र) के अधीन निवास करते हैं, उनके शस्त्र जमा कराए जाएं।
कानून व व्यवस्था के लिए तैनात कार्मिकों को छूट
आदेशानुसार ऐसे व्यक्ति जो अन्य प्रांतों या जिलों से लाइसेंस प्राप्त कर, समक्ष अधिकारी को सूचना दिए बिना जिले में निवास कर रहे हैं,
सम्बंधित थानाधिकारी ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके शस्त्रा व एम्युनेशन जमा या जब्त करेंगे। इन के अतिरिक्त शेष लाइसेंसधारी सम्बंधित थानाधिकारी द्वारा पाबंद कराए जाने पर तीन दिन में शस्त्रा जमा कराएंगे।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व व्यवस्था के लिए तैनात विभिन्न शस्त्राधारी कार्मिकों को इस आदेश के तहत छूट प्राप्त है।
पीएमईजीपी के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना (पी.एम.ई.जी.पी.) के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत पूर्व में इस योजना से लाभान्वित ईकाइयों के कारोबार को बढ़ाने के लिए आमंत्रित आवेदनों के माध्यम से दस लाख से एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाएगा।
स्वीकृत ऋण में 15 प्रतिशत अनुदान देय होगा। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिवीजनल कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के मंडलीय निदेशक बद्री लाल मीणा ने बताया कि स्वीकृत ण राशि पर 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा।
उन्होंने बताया कि मंडलीय कार्यालय के अधीन बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुझनूं, नागौर सीकर, जैसलमेर व जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रा की सफल इकाईयों को बढ़ावा दिया जाएगा। पूर्व में इस योजना से लाभान्वित ईकाइयां पुन: आवेदन कर सकेगी।
आवेदन के बाद कमेटी द्वारा पात्रा इकाइयों का चयन कर ण सुलभ करवाया जाएगा। पुन: आवेदन के लिए वे वे ही ईकाइयां आवेदन कर सकेगी, जिनका तीन वर्षों में व्यवसाय अच्छा रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट के.वी.आई.सी. ओ.आर.जी. इन पर या श्रीगंगानगर रोड स्थित किसान भवन परिसर, कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
श्री लक्ष्मी गणेश मंदिर में हुआ विशेष कार्यक्रम
बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री लक्ष्मी गणेश मंदिर, पं. पीरूदान जी किराड़ू की बगेची में मंदिर स्थापना अपने शताब्दी पर्व की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर बुधवार को सांय गणेश मंदिर में श्री श्री 1008 स्वामी श्री पुण्यानंद गिरी जी महाराज का आगमन हुआ।
मंदिर व्यवस्थापक घनश्यामदास किराडू, श्यामसुन्दर किराडू एवं नवरतन किराड़ू ने बताया कि महाराजश्री के आगमन पर उनके चरणकमल का वंदन करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
मंदिर में श्री लक्ष्मीगणेश प्रतिमा की विषेष पूजा अर्चना अर्पित करते हुए महाआरती की गई। आरती पश्चात् भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इसमें किशन किराड़ू ‘‘मुकेश’’, रामजी एवं स्थानीय कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर में की गई उस्ता आर्ट भी आकर्षण का केन्द्र रही।
दो दिन में जमा करवाना होगा कार्मिकों का डाटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने सभी कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों का डाटा निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट पर 15 सितम्बर तक अपडेट करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के मददेनजर समस्त कार्यों के सुचारू रूप से संपादन के लिए विभाग अपने यहां कार्यरत समस्त कार्मिकों का डाटा नेट पर डाला जाना है ताकि निर्वाचन के कार्यों में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा सके।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए यूजर नेम व पासवर्ड वहीं रहेंगे जो वर्तमान में आईएफएमएस या पे मैनेजर में काम में लिए जा रहे हैं।
कलक्टर डॉ. गुप्ता ने किए पूनरासर बाबा के दर्शन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने मंगलवार को पुनरासर हनुमान मंदिर के दर्शन किए।
उन्होंने मंदिर में धोक लगाते हुए सुख और समृद्धि की कामना की। मंदिर पुजारी मनोज बोथरा ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया।
अशोक बोथरा ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां आते हैं। इस दौरान विजय बाफना, लक्ष्य खत्री तथा मालचंद बच्छ आदि मौजूद थे।
केरल में प्राकृतिक आपदा के लिए दी आर्थिक सहायता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी बीकानेर की ओर से केरल में प्राकृतिक आपदा हेतु क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता दी गई है।
सोसायटी की ओर से 64 हजार रूपए एकत्रा कर मुख्यमंत्री केरल रा’य के राहत कोष में भेजे गए हैं।
सोसायटी की ओर से बलदेव राज किनरा, वी के गोयल, मोतीराम गुप्ता, विजयसिंह, प्रेम कुमार समेजा व आशाराम गोयल ने सहायता राशि की रसीद एडीएम (प्रशासन) ए एच गौरी को सौंपी।
गणेश चतुर्थी पर्व पर विशेष आयोजन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गणेश चतुर्थी पर्व पर गुरूवार को गणेश धोरा भीनासर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विशेष श्रृगार,पूजन,महाआरती,हवन व महाप्रसाद का आयोजन होगा।
संयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पर विशेष रोशनी से सजावट होगी।
रात्रि को जागरण का कार्यक्रम होगा जिसमें जाने-माने कलाकार भजन की प्रस्तुतियां देंगें।
रोग को जड़ से खत्म करता है आयुर्वेद : वैद्य
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मे रोटरी क्लब बीकानेर आद्या तथा नेक्सजेन ग्रुप द्वारा आर्युवेदिक जागृति शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर संयोजक तनु मेहता ने बताया किशिविर मे 78 लोगों द्वारा ईलाज करवाया गया।
क्लब अध्यक्ष सीमा गट्टाणी, आद्या रोटेरियन्स बिन्दु आचार्य, दुर्गा राठी, माया चांडक, विनिता शर्मा सहयोगी रही।
Share this content: