लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत को दी नई गरिमा व ऊंचाई : शरद केवलिया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत को दी नई गरिमा व ऊंचाई : शरद केवलिया, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव शरद केवलिया ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत को नई गरिमा व ऊंचाई दी।
केवलिया सोमवार को अकादमी सभागार में लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि-सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लताजी ने राजस्थानी भाषा के प्रमुख लोकगीत केसरिया बालम सहित बीकानेर के गीतकार पंडित भरत व्यास के लिखे गीतों को भी अपनी आवाज दी तथा बीकानेर के संगीतकार गुलाम मोहम्मद व चांद परदेशी के संगीत निर्देशन में भी गीत गाए।
समारोह में साहित्यकार कमल रंगा, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, डॉ. मोहम्मद फारुक चौहान, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, सुनील गज्जाणी, कासिम बीकानेरी, व्यास योगेश ‘राजस्थानी’, अहमद हारुन कादरी, अनवर अजमेरी, एम. रफीक कादरी, डॉ. शंकरलाल स्वामी, राजाराम स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित, गिरिराज पारीक ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Share this content: