×

जीवन रक्षा हॉस्पिटल में लघु उद्योग भारती के श्रमिकों को इलाज में मिलेगी छूट

Agreement between Laghu Udyog Bharati and Jeevan Raksha Hospital, workers will get discount in treatment expenses

लघु उद्योग भारती और जीवन रक्षा हॉस्पिटल के बीच हुआ समझौता

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)लघु उद्योग भारती बीकानेर तथा जीवन रक्षा हॉस्पिटल के बीच लघु उद्योग भारती बीकानेर के सदस्‍यों तथा श्रमिकों के इलाज में निर्धारित छूट देने को लेकर सोमवार को दोनों संस्‍थाओं के बीच समझौता हुआ है।

Agreement-between-Laghu-Udyog-Bharati-and-Jeevan-Raksha-Hospital-277x300 जीवन रक्षा हॉस्पिटल में लघु उद्योग भारती के श्रमिकों को इलाज में मिलेगी छूट

इस समझौते के तहत लघु उद्योग भारती का कोई भी सद्स्य, उनके परिवार का सदस्य या श्रमिक जिसे किसी भी प्रकार के इलाज की अवश्यकता पड़ती है और वह जीवन रक्षा हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाता है तो उसे उस के बिल में एक निर्धारित छूट प्रदान की जायेगी।

तय समझौते पर लघु उद्योग भारती की तरफ से अध्यक्ष हर्ष कंसल और जीवन रक्षा हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर प्रवीण छींपा ने हस्ताक्षर किए। समझौता बैठक में लघु उद्योग भारती की तरफ से बाल किशन परिहार, सुभाष मित्तल, राजेश गोयल और जीवन रक्षा हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर बजरंग टाक, डॉक्टर नितिन, संजय भी मौजूद रहे।

Agreement-between-Jeevan-Raksha-Hospital-and-Laghu-Udyog-Bharati-300x234 जीवन रक्षा हॉस्पिटल में लघु उद्योग भारती के श्रमिकों को इलाज में मिलेगी छूट

इस समझौते से पहले सोमवार को ही लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के पदाधिकारी गणों ने जीवन रक्षा हॉस्पिटल बीकानेर के डॉक्टरों के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ही डॉक्टर प्रवीण जी छींपा ने बताया कि जीवन रक्षा हॉस्पिटल निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों में अपना अग्रणीय स्थान रखता है।

हॉस्पिटल की दो शाखाएं बीकानेर में और एक शाखा  श्रीडूंगरगढ़ में सफलता पूर्वक कार्य कर रही है। हॉस्पिटल के कार्यों से प्रभावित हो कर लघु उद्योग भारती बीकानेर ईकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल ने एक प्रस्ताव हॉस्पिटल के समक्ष रखा। जो हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!