×

मॉडर्न स्टूडियो परिवार जोशीवाड़ा में शामिल हुई कोनिका मिनोलटा नई प्रिंटिंग मशीन  

Konica Minolta's new printing machine joins the Modern Studio family Joshiwara

अब हाथों-हाथ मिलेगा 36 बाई 100 इंच का प्रिंट, स्टीकर शीट और फ्रेमिंग सुविधा

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)मॉडर्न स्टूडियो परिवार द्वारा मॉडर्न डिजिटल प्रेस में कोनिका मिनोलटा के पहले नए मॉडल का शुभारंभ पूजा अर्चना कर गुरुवार को किया गया। पं. गिरधर ओझा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। पूजा अर्चना के बाद मिष्ठी, शिवांश एवं रावी ने मशीन का पर्दा हटाकर मशीन का शुभारंभ किया।

Konica-Minoltas-new-printing-machine-joins-the-Modern-Studio-family-Joshiwara1-300x174 मॉडर्न स्टूडियो परिवार जोशीवाड़ा में शामिल हुई कोनिका मिनोलटा नई प्रिंटिंग मशीन  

प्रेस के शरद बिस्सा ने बताया कि  इस मशीन से अब घंटों का काम मिनटों में उच्च क्वालिटी के साथ काफी किफायती दामों में हो सकेगा। संस्थान के अंकित बिस्सा ने बताया कि प्रतिष्ठान में 36 बाई 100 इंच का प्रिंट, स्टीकर शीट एवं बड़े साइज के प्रिंट फ्रेमिंग सहित हाथों-हाथ सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मॉडर्न स्टूडियो परिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों का स्वागत श्याम बिस्सा, बी जी बिस्सा, राहुल एवं अंकित बिस्सा ने किया।

मशीन के शुभारंभ अवसर पर एलएन बिस्सा, जेठमल बिस्सा, जुगल किशोर बिस्सा, के के बोहरा, धर्मेन्द्र बोहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य अर्चना डिजिटल प्रेस के अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल,चोरु लाल सुथार, पवन मूंधड़ा, शिव सुथार, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल व्यास,

रधु पारीक,  राम व्यास, प्रेस फोटोग्राफर श्याम बिस्सा, बी जी बिस्सा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, कैलाश आचार्य, शिक्षक नेता सुभाष जोशी, दिनेश चूरा, महेश महेश प्रकाश व्यास, विजय आचार्य पत्रकार नीरज जोशी, डॉ चन्द्र शेखर श्रीमाली, प्रियांशु आचार्य सहित प्रिंटिंग क्षेत्र के कस्टमर उपस्थित थे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!