BIKANER ADMINISTRATION
Featured
#bikanernews, bharat samachar, bikaner congress, bikaner crime, bikaner khabar, bikaner politics, rajasthan news, rajasthan police, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
हटेंगी, भ्रमण पथ के बाहर सड़क पर लगी ज्यू्स की दुकानें
बीकानेर, (samacharseva.in)। हटेंगी, भ्रमण पथ के बाहर सड़क पर लगी ज्यू्स की दुकानें, कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता ने बताया कि वरिष्ठ नागकिर भ्रमण पथ के बाहर सड़क पर लगी ज्यूस की दुकानों को सड़क से हटाया जाएगा। कलक्टर के अनुसर भ्रमण पथ के सामने के मुख्य मार्ग स्थापित इन दुकानों से क्षेत्र का यातायात बाधित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ज्यूस की इन दुकानों के लिये भ्रमण पथ के अंदर कोई स्थान चिन्हित किया जाएगा जहां कियोस्क बनाकर ज्यूस वालों को अस्थाई रूप में स्थापित किया जा सकेगा। कलक्टर के अनुसार इससे न्यास को इससे कुछ धनराशि भी मिलेगी, साथ ही साफ सफाई भी बेहतर तरीके से रहेगी।
कलक्टर ने बताया कि भ्रमण पथ में जहां झूलों में टूट-फूट हुई है उन्हें ठीक करवाया जाएगा। गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पहुंचकर कलक्टर ने कहा कि जल्द ही भ्रमण पथ की दशा जल्द सुधारी जाएगी। उन्होंने भ्रमण पथ व वहां के उबड़-खाबड़ ट्रेक का निरीक्षण किया। मेहता ने कहा कि ट्रैक समतलीकरण किया जाएगा और वर्तमान में ट्रेक के ऊपर बजरी बिछी हुई है, उसे भी हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के सहायक अभियंता को भ्रमण पथ के बीच में नगर निगम द्वारा संचालित पार्क में गंदगी और जगह-जगह खड्डे अगले 15 दिन में ठीक करवाने को कहा गया है। कलक्टर ने कहा कि संपूर्ण भ्रमण पथ में साफ-सफाई अगले 3 दिन में करवा दी जाएगी।
मेहता ने कहा कि भ्रमणपथ पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर करवाई जाएगी ताकि रात के समय आमजन आसानी से वॉक कर सके। उन्होंने बताया कि जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भ्रमणपथ की मरम्मत भी करवाई जाएगी।
इस अवसर पर न्यास सचिव मेघराज मीना, अधीक्षण अभियन्ता नगर विकास न्यास संजय माथुर, अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भंवर खां, याकूब, निगम अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा, उद्यान अधीक्षक सुनील जावा, सफाई निरीक्षक बी.डी. व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Share this content: