इधर आ छोटू इधर आ…

come here chhotu

बीकानेर, (samacharseva.in)। इधर आ छोटू इधर आ…, कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को वरिष्‍ठ नागरिक भ्रमण पथ का निरीक्षण किया। उन्‍होंने भ्रमण पथ व वहां के उबड़-खाबड़ ट्रेक का निरीक्षण किया। कलक्‍टर ने बताया कि भ्रमण पथ में जहां झूलों में टूट-फूट हुई है उन्हें ठीक करवाया जाएगा।

कलक्‍टर ने कहा कि जल्‍द ही भ्रमण पथ की दशा जल्‍द सुधारी जाएगी। ट्रैक समतलीकरण किया जाएगा और वर्तमान में ट्रेक के ऊपर बजरी बिछी हुई है, उसे भी हटाया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि नगर निगम के सहायक अभियंता को भ्रमण पथ के बीच में नगर निगम द्वारा संचालित पार्क में गंदगी और जगह-जगह खड्डे अगले 15 दिन में ठीक करवाने को कहा गया है।

कलक्टर ने कहा कि संपूर्ण भ्रमण पथ में साफ-सफाई अगले 3 दिन में करवा दी जाएगी। मेहता ने कहा कि भ्रमणपथ पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर करवाई जाएगी ताकि रात के समय आमजन आसानी से वॉक कर सके। उन्होंने बताया कि जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भ्रमणपथ की मरम्मत भी करवाई जाएगी।

इस अवसर पर न्यास सचिव मेघराज मीना, अधीक्षण अभियन्ता नगर विकास न्यास संजय माथुर, अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भंवर खां, याकूब, निगम अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा, उद्यान अधीक्षक सुनील जावा, सफाई निरीक्षक बी.डी. व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Come here Chhotu come here…
Bikaner, (samacharseva.in). Collector and City Development Trust Chairman Namit Mehta inspected the senior n citizen tour on Thursday. He inspected the tour path and the bumpy trek there. The collector said that where the swings have broken in the tour path, they will be repaired.
The Collector said that the condition of the excursion path will improve soon. The track will be leveled and the gravel currently lying on top of the trek will also be removed. He told that the Assistant Engineer of the Municipal Corporation has been asked to get the dirt and the place in the park run by the Municipal Corporation in the middle of the excursion path and fix the pits in the next 15 days.
Collector said that cleanliness in the entire tour path will be done in the next 3 days. Mehta said that public lighting will also be improved on the Yatra path so that the public can walk easily during the night. He informed that the damaged road will be repaired from place to place.
On this occasion, Trust Secretary Meghraj Meena, Superintendent Engineer City Development Trust Sanjay Mathur, Executive Engineer City Development Trust Bhanwar Khan, Yakub, Corporation Superintending Engineer Lalit Ojha, Horticulture Superintendent Sunil Java, Sanitation Inspector B.D. Other officials including Vyas remained present.