जननेता मुरलीधर व्यास जन्मशताब्दी समारोह 2 जुलाई से

1BKN PH-11
जन नेता बीकानेर के पूर्व विधायक स्‍व. मुरलीधर व्‍यास।

बीकानेर ।  बीकानेर के पूर्व विधायक स्व. मुरलीधर व्यास के 100वें जन्म दिवस पर समाजवादी नागरिक मोर्चा बीकानेर की ओर से तीन दिवसीय स्व. मुरलीध व्यास जन्म शताब्दी समारोह 2 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।

मोर्चा के संयोजक नटवर व्यास ने बताया कि समारोह के तहत सोमवार 2 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे धरनीधर रंगमंच पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार 3 जुलाई को रात 9 बजे कोचरों के चौक में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही बुधवार 4 जुलाई को शाम 6 बजे से रतन बिहारी पार्क के पास स्थित आनंद वन में राजनीति में नैतिकता विषयक संगोठी आयोजित की जाएगी। समाजवादी नागरिक मंच के संयोजक नटवर व्यास ने बताया कि स्व. मुरलीधर व्यास वर्ष 1957 से 1967 तक बीकानेर के विधायक रहे।

उन्होंने बताया कि स्व. व्यास ने अपने जीवन की शुरूआत में वर्धा प्रवास के दौरान गांधी जी के नेतृत्व में देश में चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े। बाद में वे आचार्य नरेन्द्र देव, बाबू जयप्रकाश नारायण, डॉ. राम मनोहर लोहिया द्वारा गठित समाजवादी पार्टी में शामिल होकर समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए।

व्यास ने बताया कि जन नेता मुरलीधर व्यास ने पूरा जीवन गरीबों, मजदूरों व दलितों के लिये संघर्ष किया। 30 मई 1971 को वे इस दुनिया से विदा हो गए।

न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं की कार्यशाला शुरू

बीकानेर। एडीआर भवन में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का 20 आवर्स रिफ्रेशर प्रोग्राम के द्वितीय चरण की शुभारंभ रविवार को हुआ। कार्यशाला में बीकानेर संभाग के अंतर्गत जिले, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू तथा बीकानेर जिले के न्यायिक अधिकारीगण एंव अधिवक्तागण भाग ले रहे है।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की ओर से आयोजित कार्यशाला का आगाज जिला एवं सत्र न्यायाधीश हनुमानगढ़ ज्ञान प्रकाश गुप्ता,एमसीपीसी समिति के पर्यवेक्षक दीपक कुमार ढिंगरा, एसीडी जज बीकानेर अरूण कुमार अग्रवाल, एडीजे सं. 01 (जज इंचार्ज मिडिएशन) बीकानेर रामअवतार सोनी, पारिवारिक न्यायाधीश बीकानेर विनोद सोनी तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण द्वारा दीप प्रज्जवलन एवम् सरस्वती वंदना के साथ से हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के पूर्णकालिक सचिव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल चौधरी ने बताया कि कार्यशाला को विभिन्न चरणों में विभक्त किया गया है।