सुनारों के मोहल्‍ले में एक घर की दो बहुए हुईं दहेज प्रताड़ना की शिकार

In the locality of Sunaron ka Mohlla, two daughter-in-laws of a house became victims of dowry harassment
In the locality of Sunaron ka Mohlla, two daughter-in-laws of a house became victims of dowry harassment

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सुनारों के मोहल्‍ले में एक घर की दो बहुए हुईं दहेज प्रताड़ना की शिकार, शहर में सुनारों के मोहल्‍ले के एक घर में दो बहुओं को दहेज के लिये प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों बहुओं ने बुधवार को महिला थाने पहुंचर अपने पतियों जो कि दो सगे भाई हैं सहित ससुराल के परिवार के कुल 07 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सुनारों की गुवाड़ की निवासी परिवादिया चन्‍द्रप्रकाश सोनी की पत्‍नी तथा परिवादिया गौरव सोनी की पत्‍नी जो कि चचेरी बहने हैं, ने पुलिस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों में शामिल चन्‍द्र प्रकाश सोनी, हेमराज, मोहिनी देवी, मनमोहन, भंवरी देवी, गीताजंली तथा गौरव सोनी ने वर्ष 2011 में हुई दोनों की शादी के बाद से लगातार उनको दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान किया।

परिवादियाओं के अनुसार आरेापियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्‍हें मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है। पीड़िताओं के ससुराल वाले बीकानेर मूल के हैं वर्तमान में हैदराबाद में रहते हैं। थानाधिकारी सुरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।