जनघोषणा-पत्र का क्रियान्वयन हो प्राथमिकता : मीना

1BKN PH-1

बीकानेर, (समाचार सेवा) जनघोषणा-पत्र का क्रियान्वयन हो प्राथमिकता : मीना, संभागीय आयुक्त हनुमानसहाय मीना ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार के जनघोषणा पत्र के क्रियान्वयन को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य निष्पादित करें।

मीना शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में संभाग के कलक्टर व एसपी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मीना ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए पूरे प्रयास हो।  

संभागीय आयुक्त ने बैठक के दूसरे चरण विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

उन्होंने पेयजल परियोजनाओं की जानकारी ली तथा कहा कि पेयजल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। संभागीय आयुक्त ने शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, कृषि, बागवानी अकाल प्रबंधन, उर्जा, रसद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन विभाग, सहकारिता, श्रम एवं रोजगार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग संभाग में हो रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों में गुणवता सुनिश्चित करें तथा जन घोषणा पत्र में शामिल कार्यों को प्राथमिकता पूर्ण से करवाएं।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बी एल मीना, बीकानेर कलक्टर कुमार पाल गौतम, चुरू कलक्टर संदेश नायक, श्रीगंगानगर कलक्टर शिवप्रसाद मदन लकाटे, बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, कार्यवाहक संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे सहित

संभाग के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक, एडीएम प्रशासन ए एच गौरी, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया आदि उपस्थित हुए।

कानून एवं व्यवस्था रहे चाक चौबंद

संभागीय आयुक्त ने कहा कि चारों जिलों में कानून एवं व्यवस्था चाक चौबंद रहे, साम्प्रदादिक सौहार्द्र बना रहे इसके पूरे बंदोबस्त हो।

उन्होंने कहा कि जिप्सम आदि के खनन पट्टों के अलावा अन्य स्थानों पर खनन से जुड़ी कई शिकायतें मिल रही हैं, इस प्रकार के प्रकरण स्वीकार्य नहीं होंगे।

कलक्टर कुमार पाल गौतम की सराहना

संभागीय आयुक्त ने कहा कि रात 8 बजे बाद दुकान पर शराब न मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बीकानेर कलक्टर गौतम द्वारा इस सम्बंध में की गई कार्यवाही की सराहना की

तथा रात आठ बजे बाद खुली शराब की दुकान के लिए जिम्मेदार अधिकारी को चार्जशीट देने की बात कही।

पीपुल्स फ्रेंडली बनें पुलिस

संभागीय आयुक्त ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली से आमजन में विश्वास पैदा करें और अपराधियों में भय पैदा हो।

बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीम मोहन शर्मा ने बताया कि छेड़छाड की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से पेट्रोलिंग शुरू करेंगी। 

नहरबंदी के दौरान न हो पानी की किल्लत

संभागीय आयुक्त ने कहा कि नहरबंदी से पहले ही पानी का पर्याप्त स्टॉक कर लिया जाए ताकि किसी भी विपरीत स्थिति का सामना किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि नहरों मे 21 मार्च के बाद 35 दिन की नहरबंदी रहेगी। 

स्वाइन फ्लू पर लगे प्रभावी अंकुश

संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वाइन फ्लू पर प्रभावी अंकुश लगे इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं।

जिला कलक्टर हर सप्ताह स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण की समीक्षा करें।

शंकर सिंह राजपुरोहित को राजस्थानी व्यंग्य पुरस्कार

बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थानी साहित्य की व्यंग्य विधा के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित भंवरलाल सबळावत व्यंग्य पुरस्कार इस वर्ष बीकानेर के राजस्थानी व्यंग्यकार शंकरसिंह राजपुरोहित को दिया जाएगा।

नागौर के डेह प्रकाशन की ओर से राजस्थानी साहित्य की विभिन्न विधाओं में दिए जाने वाले पुरस्कारों के तहत व्यंग्य विधा के पुरस्कार के लिए शंकरसिंह राजपुरोहित के राजस्थानी व्यंग्य-संग्रह ‘म्रित्यु रासौ’  को चुना गया है।

डेह प्रकाशन के संस्थापक पवन पहाड़िया के अनुसार रविवार 3 फरवरी को नागौर के डेह में आयोजित पुरस्कार समारोह में राजपुरोहित को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजपुरोहित का राजस्थानी व्यंग्य ‘म्रित्यु रासौ’  

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अपने नए पाठ्यक्रम के तहत सीनियर हायर सैकंडरी की राजस्थानी विषय की पाठ्य पुस्तक साहित्य सुजस में भी शामिल किया है।

इससे पहले राजपुरोहित के प्रथम राजस्थानी व्यंग्य संग्रह सुण अरजुण को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ने सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार प्रदान किया था। व्यंग्यकार के साथ राजपुरोहित राजस्थानी अनुवादक के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।

मैथिली कथा-संग्रह गणनायक के अनुवाद के लिए उन्हें साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने अपने राजस्थानी अनुवाद पुरस्कार से नवाजा।

इसके अलावा उनके प्रख्यात साहित्यकार कमलेश्वर के चर्चित उपन्यास कितने पाकिस्तान तथा गांधीवादी चिंतक पास्कल एलन नाज़रेथ की पुस्तक

गांधीज आउटस्टैंडिंग लीडरशिप का महात्मा गांधी री बेजोड़ आगीवाणी शीर्षक से राजस्थानी अनुवाद प्रकाशित हैं।

सीवरेज कार्य की धीमी गति, एजेन्सी पर लगाई 3 करोड़ रु. की शास्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में सीवरेज कार्य धीमी गति से होने के चलते इस कार्य को करने वाली एजेन्सी पर 3 करोड़ रुपये की शास्ति लगाई गई है।

राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर   डवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के अधिशाषी अभियंता डी.के.मित्तल ने यह जानकारी शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त  प्रदीप गवांडे को आरयूआईडीपी के कार्यों के निरीक्षण के दौरान दी।

अधिशाषी अभियंता मित्तल ने निगम आयुक्त को बताया कि सीवर लाईन डालने का कार्य लगभग 60 किलोमीटर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग 06 प्रतिशत तथा सीवेज पम्पिंग स्टेशन का कार्य मात्र 20 प्रतिशत ही हो पाया है।

उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति की गति काफी धीमी है। कार्य की धीमी गति के कारण निर्माण कर रही ऐजेन्सी पर 03 करोड़ की शास्ति लगाई गई है।

निगम आयुक्त गवांडे ने आरयूआईडीपी विभाग के अन्तर्गत गंगाशहर जोन क्षेत्र में सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सुजानदेसर में 20 एम.एल.डी. के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काली माता मंदिर के पास सीवेज पम्पिंग स्टेशन, गंगाशहर टंकी के पास ट्रेंच लैस पद्धति से पाईप लाईन डालने तथा बोथरा चौक में सीवर लाईन डालने के पश्चात् किये जा रहे सड़क संधारण के कार्यों का निरीक्षण किया।

निगम आयुक्त गवांडे ने सीवरेज कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता डी.के. मित्तल, नगर निगम बीकानेर के

अधिशाषी अभियंता संजय माथुर, कन्सलटेन्सी फर्म के राजकुमार दुग्गड़, निर्माण कम्पनी के प्रबंधक रौनक सुथारिया तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो तस्कार 

बीकानेर, (समाचार सेवा) छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने छत्तरगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान केएम माईनर पुलिया के पास एक बिना नंबर की बाइक पर सवार पंजाब निवासी दो डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियो के पास से 24 किलो अवैध डोडा पोस्त का चुरा बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों में पंजाब निवासी मंगत सिंह उर्फ जसवंत सिंह जस्सी पुत्र दलीप सिंह (19) तथा लखविन्द्र सिंह उर्फ लख्खी पुत्र सतनाम सिंह (22) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों को रुकने का इशारा किया गया था मगर उन्होंने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने आरोपियों को पीछा कर उनको अरेस्ट कर लिया।

शुरू करें लोक सभा आम चुनाव 2019 की तैयारियां : कलक्टर

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला निर्वाचन अधिकारी  व कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए विभिन्न रिटर्निंग और चुनाव कार्य परोक्ष व अपरोक्ष रूप से जुड़े अधिकारी कार्य शुरू कर दें।

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी,मतदाताओं के आने-जाने के सुगम रास्ते आदि का अवलोकन कर कार्यवाही करें। 

कुमार पाल गौतम शुक्रवार को अपने कक्ष में लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों के संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में कोई पात्र मतदाता नामांकन में नहीं छूटे,वहीं दोहरे नामांकन को हटाने के लिए कार्य करें। मतदाता सूची में उम्र, फोटो आदि के संशोधन कार्यों को भी शीध्र पूर्ण करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में बिजली व्यवस्था नहीं है, वहां दीन दयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना के तहत कनेक्शन प्राथमिकता से करवावें।

सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होने चाहिए। जिन मतदान केन्द्रों में एक ही रास्ता है, उस मतदान केन्द्र में दो रास्ते बनवाने के लिए संस्था प्रधान से संपर्क कर कार्य करें।

संस्था प्रधान या अन्य किसी संसाधन से मतदान केन्द्र का दूसरा रास्ता नहीं बनता है,तो एक तकमीना बनाकर प्रस्तुत करें जिससे अन्य किसी मद से रास्ता बनवाने के प्रयास किए जाएंगे। 

गौतम ने कहा कि मतदान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण का प्रशिक्षण कलैण्डर तैयार किया जाए तथा चुनाव ड्यूटी देने वाले कार्मिकों व अधिकारियों को सूचीबद्ध करने व डाटा संकलन का कार्य शुरू करें।

नए मतदान केन्द्र की स्थापना व मतदान केन्द्र के बदलने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव बनाएं जाए। 

किसी मतदान केन्द्र पर चुनाव के दौरान अधिक भीड़ नहीं हो। मतदाता सुगमता से नीडर होकर अपने मत का उपयोग कर सकें।

बैठक में अनुपस्थिति को माना गंभी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को लोक सभा आम चुनाव की तैयार बैठक में अनुपस्थित रहे उप खंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस  का  जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।              

विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन-

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए विभिन्न निर्वाचन कार्यों को सुगमता से संपादित करने तथा जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने एवं निर्वाचन दायित्वों संबंधी कार्यों के संपादन के लिए 25 प्रकोष्ठों का

गठन कर उसका प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी का मनोनयन कर दिया गया है।

स्व प्रेरणा से कार्य करें

कुमार पाल गौतम ने अधिकारियों से कहा कि पिछले चुनावों के अनुभवों का लाभ लेते हुए आपसी समन्वय के साथ स्व प्रेरणा से चुनाव कार्य शुरू कर दें।

लोक सभा आम चुनाव 2019 में किसी तरह की अनुशासनहीनता या कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीकानेर की कामिनी हरियाणा में सम्मानित

बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर निवासी व कल्याण फाउंडेशन की निदेशक समाज सेवी कामिनी भोजक को हरियाणा में एशियन एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कामिनी को हरियाणा की अंतराष्‍ट्रीय संस्था द्वारा बीकानेर में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर   सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अथिति टीवी नाटक के डायरेक्टर अभिषेक, अवतार गिल, टीवी अदाकारा सिमरन और संस्था के चैयरमेन  नरेन्द्र अरोड़ा ने कामिनी भोजक को यह अवार्ड प्रदान किया।

नापासर में होंगे 5 करोड़ रूपये कार्य

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि नापासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 5 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाएं जायेंगे।

इस संबंध में वित्तीय स्वीकृति सोमवार को जारी कर दी जायेगी।

कुमारपाल गौतम शुक्रवार को नापासर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए विभिन्न कार्यों के औचक निरीक्षण के दौरान आमजन को कही।

उन्होंने बताया कि नापासर की सड़के ठीक करवाई जायेगी तथा चौक हुई सीवर लाइन को दुरूस्त करवाया जायेगा।

उन्होंने हल्का पटवारी को निर्देश दिए कि खसरा नम्बर 1939/1019 बारानी क्षेत्र है,इसके कुछ भाग में  कचरा निस्पादन पार्क के लिए भूमि चिन्हीत करते हुए

प्रस्ताव जिला परिषद के माध्यम से भिजवाए जाए ताकि इसकी स्वीकृति जारी की जा सके। 

बच्चों को शिक्षित होने की दी सीख-जिला कलक्टर ने इस दौरान बच्चों से बात की तथा उन्हें कहा कि वे साफ-सुथरे रहें और पढ़ाई में ध्यान दें।

बच्चे यह निश्चय करें कि उन्हें प्रदेश में अव्वल आना है। उन्होंने सी.एम.मूधडा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा व्यक्तिगत शौचालय,आवास तथा जरूतमंदों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर स्वच्छता संदर्भ व्यक्ति पवन पंचारिया ने स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में जानकारी दी।  बालिका जन्म पर बांटी मिठाई-जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नापासर की सी.एस.सी.अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बैठी एक वृद्धा से जननी सुरक्षा योजना के तहत दी गई सुविधा और उनके अस्पताल में बैठने का कारण पूछा।

वृद्धा ने बताया कि उनके पोती हुई है। जिला कलक्टर ने कहा कि पोती होना बहुत ही खुशी की बात है।

आपके घर में लक्ष्मी आई है,आपको बधाई है।

उन्होंने वृद्धा से पूछा आप भी खुश हो ना। वृद्धा ने कहा कि वे बहुत खुश है।

इस पर कुमार पाल गौतम ने अपने निजी संसाधन से मिठाई मंगवाकर वृद्धा व उनके परिजनों के साथ अस्पताल में मौजूद सभी को मिठाई खिलाई।

कुमार पाल गौतम ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर बेटियां स्वस्थ, शिक्षित बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से इस नन्हीं बेटी को भी जोड़कर लाभान्वित करवाएं।

खाद्य वस्तुओं के सबस्टेण्डर्ड पाये जाने पर लगाया जुर्माना

बीकानेर, (समाचार सेवा) एडीएम प्रशासन ए.एच. गौरी ने मैसर्स हरी मावा भण्डार पुरानी गजनेर रोड़ बीकानेर पर मावा सबस्टेण्डर्ड स्तर का विक्रय करने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

उन्‍होंने बताया कि सरसों का तेल (लड्डू गोपाल) मिसब्राण्ड स्तर का विक्रय करने पर सरिता देवी मैसर्स एसआर ट्रेडिंग कम्पनी, सुरेन्द्र कुमार नारंग मैसर्स कुनाल ट्रेडिंग कम्पनी, ओमप्रकाश (भागीदार),

मैसर्स शिव ऑयल मिल, 102, पुरानी धानमण्डी श्रीगंगानगर व पार्टनर जनेन्द्र कुमार पुत्र खेमराज (भागीदार), मैसर्स शिव ऑयल मिल श्रीगंगानगर व 

मैसर्स शिव ऑयल मिल श्रीगंगानगर पर संयुक्त रूप से 85 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

इसी प्रकार से पैन्ट्रीकार ट्रेन में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (एक्सलिएंट) मिसब्राण्ड स्तर का विक्रय किये जाने के जुर्म पर श्यामसिंह, शिवाकान्त पाण्डे,

अशोक कुमार मिश्रीलाल गुप्ता और अशोका फूड एण्ड ब्रिवरेजेज पर 30 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की कार्यशाला 7 फरवरी को

बीकानेर, (समाचार सेवा) राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित एन.पी.एस., साधारण बीमा निधि, राज मेडिक्लेम, प्रावधायी निधि योजनाओं एवं राज्य बीमा से ऑनलाईन संबंधित कार्यों की महत्वपूर्ण जाकारियां समस्त आहरण व वितरण अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 7 फरवरी को वेटरनरी ऑडिटोरियम, बीकानेर में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार जोशी ने बताया कि 7 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर कोष कार्यालय से सम्बन्धित समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी भाग लेंगे।

इसी प्रकार दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़ व लूणकरनसर उपकोष कार्यालय से सम्बन्धित समस्त आहरण वितरण अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।

अनुप्रति योजनान्तर्गत के तहत आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा) राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुप्रति योजनान्तर्गत जिले के सभी पात्र अभ्‍यर्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, शिख, ईसाई, जैन, बौद्ध व पारसी) के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयन लोक सेवा आयोग

द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित राजस्थान रा’य एवं अधिनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) संयुक्त  प्रतियोगिता परीक्षा में उर्तीण होने मेडिकल कॉलेजों

जैसे शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश तथा 10 प्लस 12 स्कीम के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उतीर्ण अभ्‍यर्थियों को राज्‍य/राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहिन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

अधिक जानकारी कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बीकानेर (दूरभाष संख्या 0151-2201008) में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

ग्रामीण हाट में अमृता हाट बाजार 3 फरवरी से

बीकानेर, (समाचार सेवा) महिला अधिकारिता विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण स्वयं विपण कौशल को बढावा देने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर चतुर्थ अमृता हाट मेले का आयोजन आगामी 3 फरवरी से 9 फरवरी तक ग्रामीण हाट जेएनवी. व्यास कॉलोनी में कराया जा रहा है।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस हाट में प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में कार्यरत 33 जिलों के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद गवर, ईसर, हैंडी क्राफ्ट का सामान, बड़ी, पापड़, अचार, दरी, साड़ियां, कशीदाकारी, का सामान, महिणहारी का सामान, कैर, सांगरी, बैग, टेरीकोटा सामान, सर्फ, साबुन, गर्म कपड़े, फैन्सी ज्‍वेलरी, चप्पल, जूतियां, सोफा, कवर, कुशन कवर आदि समान की बिक्री की जाएगी।

ग्रामीण हाट मेले में खाने-पीने की विभिन्न लजीज व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएगी एवं सांस्कृति कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं, बच्चों के खेल-कूद, झूले, विभाग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।

पंचायतीराज प्रगति समीक्षा बैठक 6 को

बीकानेर, (समाचार सेवा) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में 6 फरवरी को सांय 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। 

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवस योजना-ग्रामीण, बीएडीपी, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास, गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना,

चौहदवां वित्त आयोग/राज्य वित्त आयोग, -पंचम, नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।