पुलिसकर्मी के पैर कुचलने वाला अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार
– उषा जोशी
बीकानेर, (samacharseva.in)। पुलिसकर्मी के पैर कुचलने वाला अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार, नयाशहर थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ पकडा है। आरोपी युवक बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के गांव जयमलसर का निवासी 28 वर्षीय विक्रम सिंह राजपूत उर्फ विक्की पुत्र ओम सिंह है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शुक्रवार 18 दिसंबर को करमीसर तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों को अपने वाहन से कुचलने का भी आरोपी है। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से पिस्टल बरामद कर जांच शुरू की गई है।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी बीकानेर के कई थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज है। करमीसर मामले में आरोपी की गिरफतारी बाद में प्रोडक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर जांच की जाएगी।
– उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com
Share this content:

