×

कैसे हो विकास, पंचायत से नदारद रहता है ग्राम विकास अधिकारी

How is the development, the village development officer is absent from the panchayat

सोढवाली पहुंचे कलक्‍टर बी. पी. कलाल ने जानी गांवों की जमीनी हकीकत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कैसे हो विकास, पंचायत से नदारद रहता है ग्राम विकास अधिकारी, गांवों में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने शुक्रवार को गांव सोढवाली पहुंचे कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी के पंचायत से नदारद रहने की बात प्राथमिकता से कही।

यह समस्‍या केवल सोढवाली की नहीं जिले की अधिकांश पंचायतों के ग्रामसेवकों के घर शहर में होने के कारण वे यदाकदा ही पंचायत में जाते हैं। कलक्‍टर ने ग्राम पंचायत परिसर में आमजन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर सोढवाली सरपंच होली कंवर, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

सोढवाली के ग्रामीणों ने कलक्‍टर को जनसुनवाई में बताया कि ग्रामसेवक के गांव में नहीं आने से अनेक समस्‍याओं का समाधान लंबित है।

गांव के सामुदायिक भवन पर अवैध कब्‍जा हो रखा है। सोढवाली से बामनवाली तक डामरीकृत सड़क बनाने की आवश्‍यकता है। ग्रेवल सड़क आम रास्ता को बंद कर रखा है।

वर्ष 2011 के प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जुड़वाने का काम धीमी गति से हो रहा है। पानी-बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये भी ग्रामीणें को काफी भटकना पडता है।

इस दौरान कलक्टर ग्रामीण मालाराम के घर पहुंचे और सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के सर्वे के बारे में पूछा।

उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और कन्यादान योजना के पात्र और वंचित लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मालाराम के परिजनों से बातचीत की।

उन्होंने सर्वे की गति बढ़ाने और 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक प्रगति पर असंतोष जताया।

कलक्टर ने मुन्नी-भंवर लाल और रेखराम-उत्तमाराम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया तथा किश्तों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकी का जायजा भी लिया। सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानने कलक्‍टर एक ग्रामीण के घर पहुंचे।

उन्‍होंने बामनवाली में पीएचइडी के मुख्य पम्प हाउस का निरीक्षण किया। किस्तूरिया में मनरेगा के तहत खाला डाट कवरिंग कार्य का जायजा लिया।

बामनवाली में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य पम्प हाउस का अवलोकन किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!