बीकानेर में अबतक 17 बार हुआ हाउस टू हाउस सर्वे
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में अबतक 17 बार हुआ हाउस टू हाउस सर्वे , कोरोना के खिलाफ जंग के तहत बीकानेर में अब तक 17 बार हाउस टू हाउस सर्वे का काम किया जा चुका है। कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि वर्तमान में गंभीर मरीजों के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 200 तथा एमसीएच विंग में 300 बेड की व्यवस्था है जिसे 700 तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई में कोई समस्या नहीं है दो निजी ऑक्सीजन प्लांट अधिग्रहित कर लिए गए हैं।
वर्तमान में प्रतिदिन 750 आॅक्सीजन सिलेंडर की क्षमता है। होम आइसोलेट लोगों की नियमित जांच की जा रही है तथा सभी आवश्यक दवाओं के किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कलक्टर ने बताया कि सैंपल संख्या में बीकानेर प्रदेशभर में चौथे स्थान पर है। वर्तमान में नई एसओपी के अनुसार अधिक से अधिक सैंपल लिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं वहां सर्विलांस टीम अधिक एक्टिव है।
Share this content: