हैड कानिस्टेबल महेश कुमार 5 हजार रु. की घूस लेते गिरफ्तार

Head Constable Mahesh Kumar arrested for taking bribe Rs. 5 thousand.
Head Constable Mahesh Kumar arrested for taking bribe Rs. 5 thousand.

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) हैड कानिस्टेबल महेश कुमार 5 हजार रु. की घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) बीकानेर की स्‍पेशल युनिट (एसयू) ने बुधवार सुबह महाजन थाने के एक हैड कांस्‍टेबल महेश कुमार को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने यह रिश्‍वत एक ट्रक को बगैर कोई कार्यवाही किए छोड़ने की एवज में मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि परिवादी से परिवाद मिलने के बाद एसीबी बीकानेर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।

बुधवार को पुलिस निरीक्षक पिंकी गंगवाल, पुलिस निरीक्षक गुरमैल सिंह मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में महेश कुमार हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना महाजन को परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

बिश्‍नोई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। उन्‍होंने बताया कि एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Head Constable Mahesh Kumar arrested for taking bribe Rs. 5 thousand.-1
Head Constable Mahesh Kumar arrested for taking bribe Rs. 5 thousand.-1