×

राउमावि श्रीरामसर- मन लगाकर पढ़े स्‍कूली विद्यार्थी – जेठानंद व्‍यास

GSHSS- Shri Ramsar-School students should study diligently – Jethanand Vyas

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)राउमावि श्रीरामसर- मन लगाकर पढ़े स्‍कूली विद्यार्थी – जेठानंद व्‍यास, बीकानेर पश्चिम के विधायक व भाजपा नेता जेठानंद व्‍यास ने स्‍कूली विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ने का आव्‍हान किया है।

व्‍यास गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर बीकानेर के वार्षिक उत्सव को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विधायक व्‍यास ने कहा कि विद्यालय स्तर पर बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है। इस समय उन्हे मन लगा कर पढ़ना चाहिए। व्‍यास ने कहा कि यदि हम अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर चले तो सफलता सुनिश्चित रूप से मिलती है।

GSHSS-Shri-Ramsar-School-students-should-study-diligently-–-Jethanand-Vyas-1-300x173 राउमावि श्रीरामसर- मन लगाकर पढ़े स्‍कूली विद्यार्थी – जेठानंद व्‍यास

कार्यक्रम के दौरान विधायक व्‍यास ने विद्यालय विकास के लिये विधायक कोटे से 10 रु लाख रुपये भवन निर्माण व 5 लाख रिपेयरिंग के लिए  मंजूर करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए पार्षद मुकेश पंवार ने जीवन मे अनुशासन का महत्व बताया।

भामाशाहों ने दिया योगदान

भामाशाह रामेश्वरलाल ओझा, नंदलाल गहलोत, दिलीप परिहार ने विद्यालय विकास के लिये नगद राशि दी। संस्था प्रधान संगीता टाक ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इससे पूर्व समारोह में भामाशाहों का सम्मान समारोह किया गया। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं  को परितोषिक किया गया। संचालन रोहिताश कांटिया ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में रामचंद्र गहलोत रुपाराम सांखला, दिलीप परिहार महीराम बिश्नोई मनोहर बिश्नोई नरेंद्र चौधरी  रिछपाल, साजिद अली, मोहन लाल, महेंद्र सिंह राठौड़, कमला, महेंद्र राजवी, सूरजमल, मोहित बन, अन्नपूर्णा, बेला खत्री, संध्या खारडिया, शीला स्वामी, सांवरमल सैनी मालाराम समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!