सरकार एक साल पुरानी गोशालाओं को भी दें अनुदान : नीमराना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकार एक साल पुरानी गोशालाओं को भी दें अनुदान : नीमराना, जिला गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने राज्य सरकार से एक साल पुरानी गोशालाओं को भी अनुदान देने की व्यवस्था करने की बात कही है।
नीमराना बुधवार को गांव हिम्मटसर में नोखा तहसील की गोशालाओं के व्यवस्थापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गोशाला व्यवस्थापकों को भी गोशाला को ऑनलाइन अपडेट रखने का आग्रह किया।
नीमराना ने गोचर में संचालित गोशालाओं को गोचर की लीज पर जमीन अलॉट करने की भी मांग की। बैठक में गोशाला संघ के कार्यसमिति सदस्य किशन सुथार जसरासर, हनुमान चौधरी झाड़ेली, जुगल किशोर पारीक, धूड़ाराम, श्री श्याम गौशाला अमृतसर के मंत्री सूरजमल बजाज, महेंद्र गट्टानी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश किलानिया, डॉ राजेश हर्ष, गोपालन अधिकारी डॉ. राजेंद्र स्वामी, सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत आदि ने भी विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम गौशाला हिम्मटसर के अध्यक्ष राधा कृष्ण दम्मानी ने की। बैठक का आयोजन बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा गोपालन विभाग के सहयोग से हिम्मटसर में जसरासर रोड स्थित श्री श्याम गौशाला में किया गया।
बैठक में शंकर लाल गट्टानी, मेघ सिंह राठौड़, सूरजमल बजाज, महेश गट्टानी मुकाम गोशाला रोड़ा, घट्टू, जसरासर, किसनासर, शोवा, गजरुपदेसर, मोरखाना, बनिया, हियादेंसर, नाथूसर, पांचू आदि गोशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सुशील बजाज ने आभार जताया।
संचालन जगदीश मालानी ने किया। संघ की अगली बैठक मंगलवार 27 जुलाई को पशुपालन विभाग बीकानेर गोगा गेट स्थित भ्वन पर प्रात: 11 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में बीकानेर तहसील क्षेत्र की सभी गोशालाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
Share this content: