×

गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

13BKN PH-3

पैराशूटी की आहट मात्र से तमतमाये  गहलोत के समर्थक  

बीकानेर, (समाचार सेवा)गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नोखा के कन्हैयालाल झंवर के नाम की संभावनाओं के साथ ही कांग्रेस में भूचाल सा आ गया।

पीसीसी सदस्‍य व बीकानेर ईस्‍ट विधानसभ क्षेत्र से गत चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशी रहे गोपाल गहलोत से जुडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गंगाशहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जमकर विरोध जताया।

 इस दौरान उन्होंने न केवल टायर जलाकर रास्ता जाम किया, बल्कि झंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध करने वालों में वे कार्यकर्ता भी शामिल जो अपने अपने पसंद के नेता को बीकानेर ईस्‍ट से टिकट दिलवाने की इच्‍छा रखते हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पैराशूटी उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है, इसे कार्यकर्ता सहन नहीं करेगा।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी के जिन नेताओं ने बीते पांच वर्षों में पार्टी की रीति-नीति के अनुसार काम किया, आज उन्हें टिकट के वक्त दरकिनार किया जा रहा है,

जबकि जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्र के दावेदार को यहां उतारने की कोशिश हो रही है। पार्टी की यह मंशा किसी सूरत में पूरी नहीं होने दी जाएगी।

जानकारी में रहे कि बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, सुनीता गौड़, अरविंद मिड्ढ़ा, शशिकांत शर्मा, बल्लभ कोचर सहित कई नेता अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

इस बीच नोखा के कन्हैयालाल झंवर की दावेदारी की बात सामने आते ही इन दावेदारों में खलबली मच गई है। बताया यह भी गया है कि कन्‍हैयालाल झंवर मंगलवपार को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन भी कर चुके हैं।

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से खफा कांग्रेस कार्यकर्ता यह आशंका जता रहे है कि डूडी खुद ही झंवर को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उतारने की कोशिश कर रहे हैं, इससे उन्हें नोखा में काफी हद तक राहत मिल सकती है।

 हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह बात पुख्ता नहीं हो रही है, लेकिन झंवर को लेकर बीकानेर की राजनीति एक बार जरूर गर्मा गई है।

बीकानेर ईस्‍ट सीट पर दावेदारी

झंवर साइड से बड़ा बयान, रुको.. अभी, बात चल रही है

बीकानेर (समाचार सेवा) बीकानेर ईस्‍ट विधानसभा सीट से नोखा निवासी पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने की अटकलों को पूर्व विधायक झंवर के बेटे नारायण झंवर ने और हवा दे दी है।

मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने जब नोखा के पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर के बेटे नारायण झंवर  सवाल किया कि क्या कन्हैयालाल झंवर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं?

इस पर नारायण झंवर ने साफतौर पर कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते। अभी तो बात चल रही है।

आप थोड़ा रूके। जानकारी में रहे कि मंगलवार सुबह से ही नोखा के पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर के कांग्रेस में शामिल होने तथा बीकानेर पूर्व सीट से चुनाव लडऩे की अटकलें शुरू हो गई थी।

 इसकी खबर फैलते ही इस सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में खलबली मच गई।

दावेदारों के समर्थकों ने आनन-फानन में विरोध की रणनीति भी बना ली और उसे मूर्तरूप देने के लिए सड़कों पर भी उतर आए।

 विधानसभा चुनाव 2018

हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध हो कड़ी कार्यवाही आनन्‍द

13BKN-PH-1-300x171 गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

बीकानेर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने दिए निर्देश

सटोरियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही हवा सिंह

बीकानेर, (समाचार सेवा)मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने कहा चुनाव के मददेनजर हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाने को कहा है। आनन्द कुमार मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि आम मतदाताओं में भरोसा बनाने के लिए यदि आवश्यकता पड़े तो संबंधित क्षेत्रों में पुलिस फ्लैगमार्च भी करें।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संभाग के जिलों से लगी अन्तर्राज्जीय सीमाओं की नाकेबंदी कर चैकपोस्ट व सीसीटीवी स्थापित की जाए।

 अन्तर्राज्यीय सीमा रखने वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक अन्य राज्यों से लगते जिलों के समकक्ष अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करें तथा आवश्यकता होने पर वहां धारा 144 लागू करवाने की कार्यवाही करवाई जाए।

उन्‍होंने कहा कि आम मतदाता भयमुक्त रहकर अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके लिये अधिकारी सभी आवश्यक इंतजाम करें।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात करें।

चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे चुनाव खर्च की सूक्ष्म रिपोर्टिंग की जाए। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चत हो, इसके लिए एसएसटी, वीएसटी को भी लगातार सक्रिय रखा जाये।

चुनाव कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक शिकायत का प्रभावी व त्वरित निस्तारण हों, जिससे शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सी.विजिल मोबाईल ऐप सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली चुनाव संबंधी शिकायतों के पूर्ण गंभीरता के साथ समयबद्ध निराकरण करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रकरणों में भी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट समय पर उपलब्ध रहे ताकि चुनाव ड्यूटी से जुड़े सभी कार्मिक अपने मत का प्रयोग कर पाएं।

बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, चुरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने प्रशिक्षण, चुनावी व्यवस्थाओं आदि के बारे में पीपीपी के माध्यम से जानकारी दी।

 बैठक में पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एम एन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

सटोरियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही हवा सिंह

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व व्यवस्था) हवा सिंह घुमारिया ने कहा कि मतदान दिवस पर सभी जिलों को आवश्यकतानुसार फोर्स उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने क्रिटिकल बूथ पर वीडियोग्राफी करवाने,  माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त करने तथा सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करें ताकि मतदाताओं के बीच सकारात्मक माहौल का निर्माण हो सके।

मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध हो सभी सुविधाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।

प्रत्येक दिव्यांग को मताधिकार के लिए जागरूक कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाते हुए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍थ्‍ज्ञा हो।

 प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क बनाई जाए। एनसीसी व स्काउट कैडेट इन डेस्क पर मतदाताओं की सहायता के लिए उपस्थित रहें।

 आज नामांकन दाखिल करेगी घूंघट वाली पूनम कंवर

13BKN-PH-4-300x143 गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्‍मीदवार पूनमकंवर भाटी

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोलायत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रसे इस बार भाजपा के टिकट पर ताल ठोक रही भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी की पुत्रवधू तथा बीकानेर के पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी की पत्नी पूनम कंवर भाटी।

टिकट मिलने के बाद घूंघट में पत्रकारों से बात करने वाली पूनमकंवर बुधवार 14 नवंबर को कोलायत मुख्‍यालय पर उपखंड कार्यालय कोलायत में बतौर भाजपा प्रत्‍याशी अपना नांमाकन दाखिल करेगी।

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या पूनमकंवर नामांकन दाखिल करते समय भी घूंट में ही रहेगी या आधुनिक महिला की भांति नई पारी की शुरूआत बगैर घूंघट करेगी। आम तौर पर घूंघट में रहने वाली पूनमकंवर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया।

अपने ससुर देवीसिंह भाटी की परंपरागत सीट पर उम्‍मीदवार बनाये जाने के बाद गत दिवस अपने घर बरसलपुर हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूनम कंवर ने पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए।

 पूनम कंवर ने घूंघट और सियासत से जुड़े सवाल पर भी तपाक से जवाब देते हुए कहा कि जनता की सेवा और विकास करने में घूंघट कहीं भी न तो आड़े आया है और न ही आड़े आएगा।

वे ना तो किसी सवाल ठिठकी और न ही संकोच दिखाया। कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा परिवार पीढिय़ों से कोलायत क्षेत्र की सेवा करता रहा है।

अपने ससुर को दाता हुकूम (देवीसिंह भाटी) संबोधन देने वाली पूनम कंवर के अनुसार देवीसिंह जी ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 वह खुद  भी अब श्री भाटी के आशीर्वाद से कोलायत वासियों की सेवा करना चाहती हैं। काम की प्राथमिकता से जुड़े सवाल पर पूनम कंवर ने कहा कि क्षेत्र के पिछड़ों, महिलाओं सहित सारी 36 कौम को मैं साथ लेकर चलूंगी और विकास कार्य करना मेरी अहम् प्राथमिकता होगी।

चुनाव की हर गतिविधि से हूं वाकिफ

पूनम कंवर ने पत्रकारों के सवालों पर साफतौर पर कहा कि वह चुनाव की हर गतिविधि जानती है दाता हुकूम (देवीसिंह भाटी) के चुनाव लडऩे के दौरान मैं महिलाओं की टीम के साथ क्षेत्र के लोगों से काफी संपर्क में रही है।

वह क्षेत्र में सबसे परिचित है।  क्षेत्र के लोग और पूरा परिवार उनके साथ है। पूनम कंवर ने अपने पति बीकानेर के पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्र सिंह भाटी के अधूरे कार्यों को पूरा कराने को भी प्राथमिकता में बताया।

विधायक भंवर सिंह पर किया हमला

भाजपा प्रत्‍याशी पूनम कंवर ने कोलायत के वर्तमान विधायक पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कोलायत क्षेत्रपिछले पांच वर्षों के दौरान काफी पिछड गया है।

क्षेत्र के नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं हुई। दाता हुकूम के प्रयासों से ही क्षेत्र में काम हो पाए थे।

प्रभात फेरी निकाल दिया शत प्रतिशत मतदानका संदेश

13BKN-PH-5-300x116 गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

बीकानेर, (समाचार सेवा)मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को रविन्द्र रंगमंच से कलक्ट्रेट तक ‘प्रभात फेरी’ निकाली गई।

 प्रभात फेरी में राजकीय शहीद मेजर जेम्स थाॅमस स्कूल, महारानी स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, बीबीएस, मेलबाॅर्न स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।

 इस अवसर पर स्वीप प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

 शत-प्रतिशत मतदान की अवधारणा को साकार करने में विद्यार्थियों की भूमिका भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

 उन्होंने कहा कि स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) दिग्विजय सिंह, राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्यडॉ. सतीश कौशिक, एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाकांत सहित व्याख्याता मौजूद रहे।

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को श्रीगंगानगर रोड स्थित आरके भवन में ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।

कृषि की परम्परागत आधुनिक पद्धतियों में हो समावेशओझा

13BKN-PH-6-300x181 गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

कृषि विवि में शीतकालीन प्रशिक्षण शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)उरमूल ट्रस्‍ट के सचिव अरविंद ओझा ने किसानों तक मूलभूत स्तर तक ज्ञान को पहुंचाने के लिये परम्परागत व आधुनिक पद्धतियों का समावेश करने का आह्वान किया।

ओझा मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने प्रशिक्षण विषय की जरूरत बताया। ओझा ने विभिन्न संस्थानों से कृषि प्रशिक्षित युवकों का कृषि में अधिक से अधिक रूझान बढ़ाने में कृषि वैज्ञानिकों व विश्वविद्यालयों की महत्‍ती भूमिका के बारे में बताया।

 प्रशिक्षण का शुभारंभ उरमूल संस्थान के सचिव अरविंद ओझा और संस्थान निदेशक डॉ. एन. के. शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया।  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में निदेशक डॉ. वाई सुदर्शन ने बताया कि शिविर में देश के पांच राज्यों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

 प्रशिक्षण के दौरान खेती प्रौढ़ता इत्यादि विभिन्‍न पर विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक डॉ. अदिति माथुर, डॉ. अमिता शर्मा, सत्यवीर सिंह मीना व डॉ. नरेन्द्र पारीक ने शिविर कार्यक्रम के विभिन्न प्रयोगात्मक विधियों के बारे में जानकारी दी।

वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता-2018 का पहला ईवेन्ट आज

13BKN-PH-8-300x134 गोपाल के समर्थकों ने किया कन्‍हैया का विरोध

बीकानेर (समाचार सेवा) 13वीं यूएसआईसी वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता-2018 का पहला ईवेन्ट रोड रेस बुधवार 14 नवंबर को सुबह 07.30 बजे से 10.30 बजे तक का सि‍वि‍ल एयर पोर्ट के पास नाल रोड नेशनल हाई-वे सं. 11 पर कि‍या जाएगा।

मंगलवार को टीम टाईम ट्रायल सुबह 07.30 बजे  सि‍वि‍ल एयर पोर्ट के पास शुरू किया गया। प्रतियोगिता में डेनमार्क, फ्रांस, चेक गणराज्य, स्विजरलेंड, ग्रेट ब्रिटेन, नार्वे व भारत की रेलवे की टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में फ्रांस की टीम ने प्रथम , भारतीय साईक्लिंग टीम ने द्वितीय एवं स्विटजरलैंड की साईक्लिंग टीम तृतीय स्थान पर रही।

भारतीय साईक्लिंग टीम की ओर से  देवकिशन सहारण,मनोहर लाल, अरविंद पनवर, श्रीधर व संदेश ने भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियों ने झण्डी दिखाई।

समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ए.के.दूबे, वीरेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता एवं उ.प.रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष मुख्यालय अशोक अबरोट,

खेलकूद साईक्लिंग संघ के सेक्रेटरी, उ.प.रेलवे, बी.आर.चौधरी, रेलवे स्पोर्ट परमोशन बोर्ड नई दिल्ली,  सुरेश चंद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर,

सुनील महला वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक शामिल रहे। इस अवसर पर खेलकूद अधिकारी बीकानेर सुनील जोशी, वरि.मं.संरक्षा अधिकारी,

हर्ष वर्धन नांगल,वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी सहित अनेक रेलवे के अधिकारी एवं जनसमूह उपस्थित रहा। मेडिकल सहायता के लिए

बीकानेर के रेलवे चिकित्सालय के मंडल चिकित्सा अधिकारी सहित पूरी टीम भी उपस्थित रही।

 आॅब्जर्वर ने ली मोनिटरिंग मिटिंग 

बीकानेर (समाचार सेवा) राजस्व सेवा अधिकारी और विधान सभा चुनाव 2018 के व्यय आब्जर्वर मेजर प्रदीप आर्य ने मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी,  एफएसटी टीम,  वीएसटी टीम,

एसएसटी टीम, वीवीटी टीम के अधिकारियों की निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय की मोनिटरिंग के सम्बन्ध में बैठक ली गई।

बैठक में उन्होने उपस्थित अधिकारियों से विधान सभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्ययों के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

 उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आपस में समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का

भली भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करें एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य को सफलता पूर्वक सम्पादन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।

 बैठक में उन्होने बताया कि कोई भी आम जन विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने व्यय के संबंध में

उनके मोबाईल नम्बर 9462102895 पर उनसे शिकायत के बारे में सम्पर्क कर सकते है ।

शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा)शंभू-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान की ओर से राज्य स्तरीय तथा विशिष्ट पत्रकारिता तथा साहित्य पुरस्कारों के लिए से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

प्रविष्टियां 10 दिसम्बर तक भेजी जा सकती हैं। संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि साहित्य विभूति स्वर्गीय शंभूदयाल सकसेना और पत्रकारिता के स्तम्भ रहे स्वर्गीय शेखर सकसेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से साहित्य के क्षेत्र में शंभूदयाल सकसेना राज्य स्तरीय साहित्य अवार्ड, विशिष्ट साहित्य पुरस्कार तथा शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार तथा विशिष्ट पत्रकारिता पुरस्कार भी आरम्भ किया गया।

दोनों पुरस्कारों में राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए 5100 रुपए नगद, विशिष्ट पुरस्कार के लिए 2100 रुपए नगद, एक-एक चाँदी का मेडल तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्‍होंने बताया कि 9वाँ राज्य स्तरीय पत्रकारिता  और साहित्य का पुरस्कार समारोह आगामी दिसंबर में बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

प्रविष्टियां संस्था के बीकानेर स्थिसत कार्यालय 50, नागणेचेजी स्कीम, बीकानेर पर भिजवाया जा सकती है।

संस्थान की सचिव रेणु ने बताया कि शंभूदयाल सकसेना और शेखर सकसेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से वर्ष 2009 में इस संस्थान का गठन किया गया था।

वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष पुरस्‍कार दिये जा रहे हैं। रेणु सकसेना ने बताया कि  राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकार तथा राज्य स्तरीय साहित्य पुरस्कार

के लिए साहित्यकार अपनी गत पाँच वर्षों में प्रकाशित उपन्यास अथवा कहानी संग्रह की समीक्षा के आधार पर दिये जाते हैं।

राज्य स्तरीय दोनों विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के पत्रकार / फोटो जर्नलिस्ट और साहित्यकार को प्रदान किए जाएँगे।

साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए प्राप्त प्रस्तावों को संस्थान की और से गठित कमेटी द्वारा परीक्षण किया जाएगा।

 मंगलवार को एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

बीकानेर (समाचार सेवा)  विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के दूसरे दिन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया। नाम निर्देशन पत्र 19 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!