×

बीकानेर में चार स्‍थानों पर धू-धू कर जली सोने की लंका

Golden Lanka burnt down in four places in Bikaner

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में चार स्‍थानों पर धू-धू कर जली सोने की लंकाए बीकानेर शहर में दशहरा पर्व शनिवार को चार स्‍थानों पर मनाया गया। चारों स्‍थानों पर रावण परिवार सहित रावण की सोने की लंका को धू धू कर जला दिया गया। भगवान राम ने बुराई पर अच्‍छाई की जीत के इस पर्व पर रावण की नाभि में तीर से वार कर रावण का वध किया।

दशहरे का मुख्‍य समारोह डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में आयोजित किया गया। इसके अलावा अधर्म पर धर्म की तथा असत्य पर सत्य की जीत का यह त्यौहार पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, धरणीधर खेल मैदान तथा मुरली मनोहर मैदान भीनासर में भी रावण का दहन किया गया। रावण दहन से से पहले शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से दशहरे की झांकियां निकाली गई।

इन झांकियों में ट्रेक्‍टरों पर बने स्‍टेज पर रामराज्‍य, रावण की लंगा, राम-लक्ष्‍मण का वनवास, सीता हरण के सीन प्रदर्शित किए गए। साथ ही इन झांकियों में भगवान गणेश, भगवान शंकर के साथ श्रीराम, श्री लक्ष्‍मण, हनुमानजी, मां सीता के रूप धरे कलाकार भी मौजूद रहे।   जिला प्रशासन ने त्यौहार पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्‍यकता वाले स्‍थानों पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनान किया।

रावण दहन स्थल और शोभा यात्रा मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मुख्‍य द्वार से केवल पास धारी लोगों को तथा बाकी द्वारों से आम लोगों को प्रवेश दिया गया। रावण परिवार का दहन करने तथा सोने की लंका को तहस-नहस करने के लिये डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में लगभग आधे घंटे तक लगातार आतिशबाजी होती रही। धरणीधर क्रिकेट स्टेडियम में रावण दहन पर लोगों ने जमकर जयश्रीराम का जयघोष किया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!