×

गॉंधीनगर जयपुर स्‍टेशन पर बने नये वेटिंग हॉल का उद्घाटन

gandhi nagar jaipur railway station

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गॉंधीनगर जयपुर स्टेषन पर बने नये वेटिंग हॉल का उद्घाटनरेलवे के जयपुर मंडल के गॉंधीनगर जयपुर स्‍टेशन पर बने नये वेटिंग हॉल का उद्घाटन बुधवार 23 मई को जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा व राज्‍य के चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने किया।

समारोह में डीआरएम इन्‍फ्रा हरीष चन्द्र मीना, एडीआरएम ऑपरेशन आर.पी. मीना, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक डॉ. राकेशकुमार तथा मंडल के अन्‍य अधिकारी व कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उत्तर पश्चिम रेलवे  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि गांधीनगर जयपुर स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये दो वेटिंग हॉल का निर्माण किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि लगभग 40 लाख की लागत से बने दो वेटिंग हॉल में एक वातानाकूलित और एक गैर वातानाकूलित श्रेणी के यात्रियो के लिए है । जैन ने बताया कि वातानाकूलित वेटिंग हॉल का क्षेत्र 9.15 गुना 9.15 मीटर और गैर वातानाकूलित हॉल 15.30 गुना 9.15 मीटर का है।

मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि दोनो में 40-50 यात्रियो के बैठने तथा षौचालय एवं टेªनो की जानकारी के लिए एल. ई. डी. स्क्रीन लगे हैं,  दिव्यांग यात्रियो को ध्यान में रखते हुए यहॉं सीढियों के स्थान पर चढने के लिए रेम्प बनाया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!