स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष का निधन

Freedom fighter Satyanarayan Harsh passes away 23BKN PH-2
Freedom fighter Satyanarayan Harsh passes away 23BKN PH-2

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष का निधन, गोवा मुक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष का मंगलवार को निधन हो गया। हर्ष का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ श्रीरामसर रोड़ पर हर्षोंलाव के समीप स्थित श्मशान भूमि में किया गया।

संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अधिकारियों ने हर्ष की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। श्री हर्ष को पुलिस के जवानों ने 21 तोपों की सलामी दी। इस अवसर पर उनके परिवारजन, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

गोवा मुक्ति आंदोलन में रहा महत्वपूर्ण योगदान

स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष की गोवा स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। हर्ष इस आंदोलन में स्वर्गीय पूर्व विधायक मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में बीकानेर से गये दल में शामिल थे। बीकानेर के मोहता चौक से एक विशाल जुलूस के रूप में इन सत्याग्रहियों को विदा किया गया। सत्यनारायण हर्ष को गोवा मुक्ति आंदोलन में जेल भी जाना पड़ा।

नई पीढ़ी को दिया देश प्रेम का संदेश

रत्ताणी व्यासों के चौक निवासी 90 वर्षीय सत्यनारायण हर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष डॉ करणी सिंह स्टेडियम में पहुंचते थे।