×

चार लोगों पर स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप

stri lajja

बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा थाना पुलिस ने जेगला गांव की किसनासर ढाणी में एक महिला को पीटने, उसे गंदी गालिया निकालने तथा उसके कपडे फाड देने के आरोप में जेगला निवासी चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बुधवार रात आठ बजे उसे पीटा, गंदी गालियां निकाली, कपडे फाडकर स्‍त्री लज्‍जा भंग की। परिवादिया के अनुसार मारपीट में उसके बदन पर काफी चोट लगी है। जांच अधिकारी एएसआई ब्रहम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में जेगला निवासी ओमप्रकाश बिश्‍नोई, सांवरलाल बिश्‍नोई, रामकुमार बिश्‍नोई तथा प्रहलाद राम बिश्‍नोई के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506, 34, 323, 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

विधायक बिश्‍नोई ने किया पुलिसकर्मियों का सम्‍मान

bishoi-mla चार लोगों पर स्त्री लज्जा  भंग करने का आरोप

बीकानेर, (samacharseva.in)। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बुधवार को चरकड़ा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। बिश्नोई ने कहा कि कोरोना संकट में पुलिस कर्मी लगातार बिना थके, बिना विश्राम के देश सेवा में लगे है।

इस अवसर पर चरकडा पंचायत के सवाईसिंह, पुलिस उपाधीक्षक नेमसिंह चौहान, उप निरीक्षक लीलाधर उपस्थित थे। जानकारी में रहे कि विधायक बिश्‍नोई ने नोखा के तीनों थानों में कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर व दस्तानों हेतु एक लाख रुपये की अनुशंसा की थी जिसकी सामग्री तीनो थानों उपलब्ध करवाई जा चुकी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!