फाइबर कूलर एसोसिएशन करवाएगी पीबीएम के खराब पड़े कूलर दुरुस्त
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। फाइबर कूलर एसोसिएशन करवाएगी पीबीएम के खराब पड़े कूलर दुरुस्त, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन संभाग के सबसे बड़ होस्पीटल पीबीएम अस्पताल सहित बीकानेर की सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों के कूलर निशुल्क मरम्मत करवाएगी।
एसोसिशनके पदाधिकारियों ने सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत इस कार्य को करने के लिये बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात कर इस कार्य को पूरा करने का विश्वास जताया।
एसोसिएशन अध्यक्ष के. के. मेहता ने बताया कि फाइबर एसोसिएशन को मरम्मत हेतु कूलर सहजता से उपलब्ध हो पाए इसके लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए। सेवा के इस प्रकल्प से गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा।
एसोसिएशन द्वारा 15 फरवरी से लगभग एक माह की अवधि तक बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूलरों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाना प्रस्तावित है।
पिछले वर्ष भी पीबीएम अस्पताल के 232 कूलर जो कि लगभग ख़तम होने की स्थिति में थे बिलकुल तैयार करवा दिए गये थे ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े।
शहीद दिवस पर कार्यक्रम मंगलवार को
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहीद दिवस पर कार्यक्रम मंगलवार को, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर मंगलवार को गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी की शहादत को नमन किया जाएगा।
एडीएम सिटी कपिल कुमार यादव ने बताया कि 30 जनवरी को गांधी पार्क में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। रामधुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन भी होगा।
Share this content: