जैन कन्‍या महाविद्यालय की हर समस्‍या का होगा समाधान – नीरज के. पवन

Every problem of Jain Girls College will be solved – Neeraj K. Pawan
Every problem of Jain Girls College will be solved – Neeraj K. Pawan

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  कन्‍या महाविद्यालय की हर समस्‍या का होगा समाधान–नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्‍त नीरज के. पवन ने जैन पीजी कन्‍या महाविद्यालय की छात्राओं को भरोसा दिया है कि वे इस कॉलेज की प्रत्‍येक समस्‍या के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे।

संभागीय आयुक्‍त गुरुवार को कॉलेज के वार्षिकोत्सव व पुरस्‍कार वितरण समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में अपनी बात रख रहे थे। उन्‍होंने छात्राओं से आव्‍हान किया कि उन्‍हे जीवन में जो भी अवसर मिले उसका सदुपयोग करें। उन्‍होंने कहा कि आज जिनको पुरस्कार नहीं मिला है वे प्रेरणा लेकर और अधिक मेहनत, परिश्रम और ताकत से अपने कार्य में जुटें।

कॉलेज छात्र संघ अध्यक्षा निशा सोनी ने अतिथियों के समक्ष महाविद्यालय तक आने वाले सड़क मार्ग की समस्या रखी। संभागीय आयुक्त सहित सभी अतिथियों ने छात्राओं की समस्या का समाधान का आश्‍वासन दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि राजकुमार रिणवा, संस्था अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव माणकचन्द कोचर ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, सुफियाना नृत्य एवं विलियम शैक्सपीयर के नाटक की प्रस्तुति दी। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया।

Every problem of Jain Girls College will be solved – Neeraj K. Pawan...
Every problem of Jain Girls College will be solved – Neeraj K. Pawan…