×

वेटरनरी विवि में गोबर-गौमूत्र प्रसंस्करण प्रशिक्षण अभियान शुरू 

Dung-Gamutra processing training campaign started in Veterinary University

NEERAJ JOSHI (बीकानेर, समाचार सेवा) वेटरनरी विवि में गोबर गौ मूत्र प्रसंस्करण प्रशिक्षण अभियान शुरू, वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में गोबरगौमूत्र के जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण प्रशिक्षण अभियान शनिवार को शुरू हुआ।

इस अवसरपर गोबर-गोमूत्र प्रशिक्षण मार्गदर्शिका काविमोचन भी किया गया। प्रशिक्षण अभियान मेंकृषि, पशुपालनव वेटरनरी विश्वविद्यालय केप्रभारी अधिकारियों नेभाग लिया। इसएक दिवसीय प्रशिक्षण मेंकुल 16 कृषिअधिकारी एवं 10 पशुचिकित्साअधिकारी मास्टर ट्रेनर केरूप में प्रशिक्षण लिया।

इसके बाद बीकानेर जिलेके नौ ब्लाकों मेंकुल 47 प्रशिक्षणोको आयोजित किए जाएंगे। उनमें कुल 1410 किसानोंको इन प्रशिक्षणों सेलाभान्वित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरजके. पवन नेकहा कि प्रशिक्षण सेपशुपालकों को आर्थिक लाभमिलेगा।

कार्यक्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रो. सतीशके गर्ग, विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेशकुमार धूड़िया मुख्यवक्ता उपनिदेशक कृषिकैलाश चौधरी, डॉ. पी.एस. शेखावत, प्रो. इन्द्र मोहनवर्मा ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. उदयभान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. वीरेन्द्र नेत्रा, राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा एवं उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा, प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रो. ए.पी. सिंह,

प्रो. उर्मिला पानू, प्रो. बसन्त बेस एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम वेटरनरी विश्वविद्यालय और राजस्थान गौ-सेवा परिषद द्वारा आयोजित किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!