इंदिरा कॉलोनी के डिपो से खराब गेहूं का वितरण, लोगों में रोष

Distribution of spoiled wheat from the depot of Indira Colony, anger among people
Distribution of spoiled wheat from the depot of Indira Colony, anger among people

डीएसओ यशवंत भाकर ने दिया कार्रवाई का भरोसा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंदिरा कॉलोनी के डिपो से खराब गेहूं का वितरण, लोगों में रोष, इंदिरा कॉलोनी के एक राशन डिपो से खराब व कीड़ा युक्त गेहूं के वितरण से क्षेत्र के बीपीएल परिवारों में रोष व्याप्त है।

लोगों की ओर से वंदेमातरम मंच के संस्थापक विजय कोचर ने इस संबंध में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी।

डीएसओ भाकर ने इस संबंध में डिपो धारक भंवर खान के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

क्षेत्र निवासी लक्ष्मण राम सेन तथा अन्य कई लोगों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी डिपो होल्डर द्वारा सड़े गले कीड़े मकोड़ों से व गंदगी से भरे हुए गेहूं वितरित किए जा रहे हैं।

इन लोगों ने बताया कि जब डिपो धारक से अच्छे गेहूं देने की बात कही तो वह बिगड़ गया और  कॉलोनी वासियों को धमकाने लगा।

साथ ही कहा कि पीछे से उसे जो गेहूं मिले हैं वह उसी गेहूं की सप्लाई कर रहा है। जिसको लेना हो वो लेवे नहीं लेना तो ना लेवे।